BHILAI.फाउंडेशन किंडर गार्डन के बच्चों का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम नेहरू हाउस ऑफ सेक्टर-1 में हुआ। जिसमें नन्हे-मुन्हे बच्चों ने अपनी डांस प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम हुए जिसमें डांस के अलावा गाने भी गाए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमचंद विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ.अरूणा रही। उन्होंने इस आयोजन की खूब सराहना करते हुए इस तरह के आयोजन बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए महत्वपूर्ण होते है कहा। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन के बाद हुई। फाउंडेशन किंडरगार्डन के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने सुंदर-सुंदर रंगीन ड्रेस पहन कर अपनी प्रस्तुति दी।
जिसमें सबसे आकर्षक प्रस्तुत शिवाजी महाराज पर आधारित प्रस्तुति रही। भारतीय संस्कृति व सभ्यता को काफी अच्छे से दर्शाया गया। शिक्षक व पैरेन्ट्स बच्चों का उत्साहवर्धन करने लगातार तालियां बजाते रहे। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक व शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
पुरस्कार का वितरण किया गया
कार्यक्रम में स्पोट्स डे के दौरान आयोजित की गई प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। खेल-कूद के अलावा कई प्रतियोगिता बच्चों के मनोबल को बढ़ाने व सर्वागीण विकास के लिए आयोजित किए गए थे। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बन रही थी।