BILASPUR. नई सरकार बनने के साथ अवैध अहातों (चखना सेंटर) पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बिलासपुर में आज ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध चखना दुकानों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया। शहर के अलग- अलग क्षेत्रों में संचालित 15 से ज्यादा चखना दुकानों पर ये कार्रवाई की गई है।
निगम, आबकारी और पुलिस ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की है।दरअसल, शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित शराब दुकानों के पास अवैध चखना दुकानों का लंबे समय से संचालन हो रहा था। कई बार शिकायतों के बाद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। इसकी कारण आए दिन झगड़े और लॉ एंड आर्डर की स्थिति निर्मित हो रही थी। विपक्ष के तौर पर भाजपा इसे लगातार मुद्दा भी बना रही थी। ऐसे में अब सत्ता परिवर्तन होते ही इनपर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है।
इसी कड़ी में बिलासपुर में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आज 15 से ज्यादा अवैध चखना दुकानों को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया। शहर के अलग -अलग क्षेत्रों में निगम, आबकारी और पुलिस ने ये संयुक्त कार्रवाई की। अधिकारियों का कहना है कि अवैध अतिक्रमण कर चखना दुकानों का संचालन करने की शिकायत थी। जिसपर कार्रवाई की जा रही है। इधर निगम जनप्रतिनिधियों का कहना है कि, भाजपा सरकार तमाम अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। चखना दुकानों पर कार्रवाई के साथ इसकी शुरुआत हो गई है।
इधर डोंगरगढ़ में भी शराब तस्करों पर कार्रवाई हुई शुरू हो गई है, पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर महाराष्ट्र निर्मित छह पेटी शराब जब्त किया है। प्रदेश में सरकार बदलते ही अपराधियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। बड़े दिनों बाद आज पुलिस ने महाराष्ट्र से शराब लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने वाले तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक मारुति कार समेत छह पेटी को जब्त किया है। तीनों ही आरोपी बोरतालाब गांव के रहने वाले हैं। पुलिस तीनों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
अवैध शराब की बिक्री का गढ़ बन गया डोंगरगढ़
आपको बता दें कि कांग्रेस सरकार के समय डोंगरगढ़ अवैध शराब की बिक्री का गढ़ बन गया था। कांग्रेसी नेताओं के संरक्षण में अवैध शराब की बिक्री हर मोहल्लों में हो रही थी। शिकायत के बाद भी पुलिस शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं करती थी। गौरतलब है कि आचार संहिता के पहले चुनाव आयोग ने अवैध शराब मामले को लेकर जिले के कलेक्टर एसपी को भी फटकार लगाई थी।