BILASPUR.अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबंद्ध कॉलेजों के छात्रों के लिए एग्जाम फार्म भरे जा रहे है। जहां एक ओर विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा के लिए पोर्टल खोला है वहीं दूसरी ओर इस बार एग्जाम के फीस भी बढ़ाए है। जिसको लेकर छात्रों में नाराजगी व गुस्सा साफ देखा गया। इसका विरोध करने के लिए छात्र एकजुट होकर विश्वविद्यालय पहुंचे और घेराव कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने छा़त्रहित में निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
बता दें, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में इस बार परीक्षा फीस में 25 से 30 प्रतिशत वृद्धि की गई है। जिससे छात्र-छात्राएं परेशान है। अचानक से परीक्षा फीस बढ़ाने के कारण अधिकतर छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। परीक्षा फीस के बढ़ने का विरोध छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर किया। छात्र प्रतिनिधि सूरज सिंह राजपूत ने बताया कि विश्वविद्यालय का यह निर्णय छात्र विरोधी है। एक ही बार 25 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि करने से फीस देने में परेशानी होती है। इसको लेकर घेराव किया गया।
25 प्रतिशत बोला और लिया अधिक
छात्रों ने बताया कि पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में 20 प्रतिशत फीस बढ़ाया गया है। उसी तरह अटल विश्वविद्यालय में भी फीस बढ़ाने की बात पहले से ही चल रही थी। जिसमें 25 प्रतिशत अधिक फीस लेने की जानकारी छात्रों को दी गई थी। लेकिन जब फीस जमा कर रसीद देखा गया तो उसमें 25 प्रतिशत से अधिक की राशि ली गई है।
पुलिस बल से रोकने का किया प्रयास
अटल विश्वविद्यालय में जिले के 120 से अधिक कॉलेज संबंद्ध है। ऐसे में हजारों स्टूडेंट्स यहां से परीक्षा देते है। उन्ही छात्रों ने फीस अधिक बढ़ाए जाने का विरोध किया। सैकड़ों छात्र विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे। नारे बाजी करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से फीस कम करने की मांग की ।छात्रों को रोकने के लिए पुलिस बल को बुलाया गया। जिसके बाद बात-चीत कर छात्रहित में निर्णय लेने की बात कहीं।