BILASPUR. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबंद्ध कॉलेज छात्रों के लिए अच्छी खबर है। जिन्होंने अभी तक सेमेस्टर एग्जाम के लिए फार्म नहीं भरा है उनको एक और मौका दिया जा रहा है। अब 25 दिसंबर तक फार्म भरकर एग्जाम में शामिल हो सकते है। आवेदन के लिए स्टूडेंट पोर्टल के माध्यम से फार्म भर सकते है।
बता दें, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने स्टूडेंट्स के लिए सेमेस्टर एग्जाम फार्म जमा करने की तिथि पहले 9 दिसंबर तक जमा करना था। वहीं 10 से 15 दिसंबर लेट फीस के साथ रखी थी, लेकिन अब यह डेट आगे बढ़ाकर 25 दिसंबर तक कर दी गई है। जिससे अभी तक फार्म नहीं भर पाए छात्रों के लिए अच्छा मौका है। वे फार्म भरकर एग्जाम दिला सकते है।
वेबसाइट का पोर्टल खुला है
परीक्षा फार्म जमा करने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने वेबसाइट पर पोर्टल खेल दिया है। जहां से परीक्षार्थी 19 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरी कर सकते है। इसके बाद भी आवेदन नहीं कर पाने वाले छात्रों को परीक्षा शुल्क के साथ 200 रूपये लेट फीस के साथ 20 से 24 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है।
हार्ड कॉपी करना होगा कॉलेज में जमा
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी छात्रों को फॉर्म की प्रिंटआउट, शुल्क रसीद सहित सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेज जमा करना जरूरी है। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही छात्रों को प्रिंट आउट निकालकर इसकी हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करना होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय पोर्टल में अधिसूचना जारी कर दी गई है।