BILASPUR.छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कोयला घोटाला मामले में आईएएस रानू साहू के जमानत याचिका पर बहस को रोक दिया है। अभी रानू साहू को जमानत याचिका की सुनवाई के लिए 8 जनवरी तक का इंतजार करना होगा। इससे पूर्व भी याचिका पर सुनवाई पर कोई फैसला देने के बजाए तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। इस तरह से लगातार बढ़ रहे तारीख से रानू साहू की मुश्किलें बढ़ रही है।
बता दें, छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका पर सुनवाई गुरूवार को होनी थी। बहस हुई भी लेकिन बहस को बीच में ही रोक दिया गया। प्रवर्तन निदेशायल ने रानू साहू को जुलाई 2023 में हिरासत में लिया था। ईडी की ओर से उन पर कथित कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप है। इससे पूर्व 4 दिसंबर को याचिका पर सुनवाई हुई थी जिसमें तारीख आगे बढ़ा दिया गया था। एक बार फिर से बहस अधूरी है जिसकी सुनवाई वर्ष 2024 के जनवरी माह में 8 तारीख को होगी।
अन्य नौ आरोपियों को जारी किया नोटिस
हाईकोर्ट ने इससे पूर्व बुधवार को इस केस में आरोपी अन्य नौ को नोटिस जारी की है। जेल में बंद आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। इनके कोर्ट में गैरहाजिर रहने पर ईडी के वकील ने आपत्ति जताई तो जेल प्रशासन की ओर से फोर्स की कमी का कारण दिया गया। सभी को नोटिस जारी किया गया है।
540 करोड़ का है कोल स्कैम
ईडी ने छत्तीसगढ़ में जांच के बाद 540 करोड़ के कोल लेवी स्कैम का खुलासा किया था। इसमें आईएएस रानू साहू के अलावा आईएएस समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, जेडी माइनिंग एसएस नाग और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा कांग्रेस के कुछ नेताओं को भी ईडी ने जांच के दायरे में लिया है। इन लोगों से पूछताछ की जा गई है और कुछ दस्तावेज भी जब्त किए है।