RAIPUR. पब्लिक रिलेशन के क्षेत्र में अनुभूति श्रीवास्तव ने एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की है। भारत के क्षेत्रीय IPRF PR AWARD 2023 40 अंडर 40 में अनुभूति विजयी हुई हैं। आपको बता दें, यह उनकी लगातार तीसरी जीत है। जनसंपर्क के क्षेत्र में नई सोच, असाधारण कार्य और नवीन रणनीतियों के लिए उन्हें “सर्वश्रेष्ठ स्थानीय ब्रांड पीआर अभियान” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह बड़ी सफलता पाकर अनुभूति ने न केवल खुद को पहचान दिलाई है, बल्कि राष्ट्रीय पीआर परिदृश्य में राज्य का नाम भी रोशन किया है।
गौरतलब है कि, आईपीआरएफ भारतीय क्षेत्रीय पीआर पुरस्कार 40 अंडर 40 पुरस्कार 40 वर्ष से कम आयु वाले उत्कृष्ट पेशेवरों को पहचानते हैं और जनसंपर्क क्षेत्र के भीतर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्टता, नेतृत्व और नवाचार का प्रदर्शन किया है उनके साथ मिलकर जश्न मनाते है। अनुभूति की यह सफलता रचनात्मकता और प्रभावशाली प्रतिभा को उजागर करती है। अनुभूति के विजयी अभियान ने ब्रांडों को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रभावशाली कथाएँ बनाने की उनकी क्षमता को प्रदर्शित किया जो स्थानीय दर्शकों के साथ जुड़ती हैं। स्थानीय बाजार की गहरी समझ के साथ उनके रणनीतिक दृष्टिकोण ने उनके अभियानों को प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में खड़ा कर दिया है।
आभार व्यक्त करते हुए, अनुभूति श्रीवास्तव ने कहा, “तीसरी बार यह पुरस्कार पाकर मैं वास्तव में सम्मानित और विनम्र महसूस कर रही हूं। यह मेरी अविश्वसनीय टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण और हमारे ग्राहकों के अटूट समर्थन का प्रमाण है। यह मान्यता हमारे जुनून को बढ़ाती है।” स्थायी प्रभाव डालने वाले शीर्ष स्तर के पीआर अभियान जारी रखना।” अनुभूति श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ स्थित एक प्रमुख पीआर एजेंसी SANVI SOLUTIONS की संस्थापक हैं। उनके नेतृत्व में, एजेंसी जनसंपर्क के क्षेत्र में रचनात्मकता, नवाचार और उत्कृष्टता का पर्याय बन गई है। IPRF PR AWARD 2023 40 अंडर 40 का आयोजन हर साल ट्रॉपल द्वारा किया जाता है, जिसमें इस साल 18 राज्य से 190 पार्टिसिपेंट्स, 68 केस स्टडीज, 40 विजेता मिले।