INDORE. चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 08:22 बजे से 09:43 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 18 दिसंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……
मेष – मेष राशि के जातक अपने लिए कर्ज ले सकते हैं तथा परिवार की उन्नति के लिए भी किसी से उधार लेना ठीक समझेंगे। बड़े इन्वेस्टमेंट से बचें तथा किसी पर भरोसा ना करें तो उचित लाभ मिल सकता है। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 5
वृषभ – वृषभ राशि के जातक परिवार के साथ भी आपके संबंध अच्छे रहेंगे। परिवार में मांगलिक आयोजन से होने से मन में उत्साह बनेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 8
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को स्वयं का ध्यान रखना चाहिए तथा स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए किसी अच्छे चिकित्सक से बात करनी चाहिए। किसी नए व्यक्ति से मुलाकात आपके जीवन में रंग भर देगी तथा सही मार्ग प्रशस्त करेगी। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 9
कर्क – कर्क राशि के जातकों को अपने द्वारा निर्णय लेने की आवश्यकता है तथा माता पिता की सेवा में समय व्यतीत करना चाहिए उचित रहेगा। घर परिवार की जिम्मेदारी संभाले तथा अपने लिए नए व्यापार की तलाश करें तो उचित रहेगा। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 6
सिंह – सिंह राशि के जातकों का मनोबल थोड़ा टूट सकता है तथा किसी अनजान व्यक्ति से धोखा खा सकते हैं सावधान रहें। पति-पत्नी के संबंधों में भी दरार आने के योग हैं इसलिए किसी बात पर विवाद ना करें तो उचित रहेगा। ओम नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 2
कन्या – कन्या राशि के जातकों को वर्तमान समय की स्थिति सुधारने का अवसर मिलेगा तथा बड़ों का साथ मिलेगा, जिससे सही मार्ग मिलने से मन प्रसन्न होगा। व्यवसाय में वृद्धि के योग बनेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में विकास और उन्नति के योग बन रहे हैं। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 3
तुला – तुला राशि के जातक प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में लाभ प्राप्त करेंगे तथा प्रापर्टी संबंधी व्यापार में वृद्धि के योग बनेंगे। बहुत दिन से चल रहे हैं टेंशन समाप्त होंगे तथा स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 2
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में खासा उन्नति के अवसर खोजने चाहिए तथा मेहनत करनी चाहिए लाभ प्राप्त होंगे। अपने शिक्षक से अच्छे संबंध बनेंगे तथा पुराने मित्र से भेंट भी आपके जीवन में नए मार्गों को बताएगी। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 9
धनु – धनु राशि के जातकों को सामाजिक गतिविधियों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा तथा बड़े पद पर आसीन होने के योग बनेंगे। पुराने समय से चल रहे वाद विवाद शांत होंगे तथा मित्रता में योग बनेंगे। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 4
मकर – मकर राशि के जातक अपने लिए नए साथी की तलाश करेंगे तथा प्रेम संबंध में भी वृद्धि के लिए खासा मेहनत करेंगे। पति पत्नी के संबंध सुधरेंगे तथा तलाक संबंधी मामलों में लाभ प्राप्त होने के योग रहेंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 2
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को व्यापार पर कोई फैसला देना चाहिए तथा पत्नी के साथ बाहर घूमने जाना चाहिए उचित रहेगा। महिला साथी से लाभ प्राप्त हो सकता है। पुरानी समस्याओं का निदान भी संभव है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 8
मीन – मीन राशि के जातक अपनी जीवनचर्या में परिवर्तन लाएंगे तथा वर्तमान परिस्थिति को सुधारने का प्रयास करेंगे तो ठीक रहेगा। सुषुप्तावस्था से जागृति के योग बनेंगे। घर परिवार की स्थिति अच्छी बनेगी। नारायण कवच का पाठ करें एवम्।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 5