RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का डर बढ़ता ही जा रहा है। इस संक्रमण के प्रकोप से लोगों ने अब जांच भी करवाने लगए हैं। इस बीच, प्रदेश में इस सीजन में पहली बार 12 नए कोरोना मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 12 नए मरीजों में सबसे ज्यादा दुर्ग जिले में 6 केस मिले हैं। यहां एक मरीज की मौत हो गई है। वहीं, राजनांदगांव, बस्तर और जांजगीर चांपा में 1-1 केस मिले हैं। रायगढ़ में 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में अब 31 मरीज हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले में 199 दिन बाद गुरुवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई। महिला दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थीं। कोरोना संक्रमित 82 वर्षीय महिला का बीएसपी के जेएलएन हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मृतका कोरोना पॉजीटिव मरीज की कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री नहीं थी। ब्लड प्रेशर, शुगर सहित कई अन्य परेशानियों के कारण परिजनों ने जेएलएन हास्पिटल सेक्टर-9 में महिला को भर्ती कराया था। मौत के बाद जांच कराने पर वह कोविड पॉजीटिव निकली। कोरोना की चौथी लहर में यह पहली कोविड-डेथ हुई।
इससे पहले 14 जून को दुर्ग में हुई थी कोरोना से मौत
इससे पहले की तीसरी लहर में अंतिम कोरोना मौत 14 जून को हुई थी। दुर्ग जिले में अब तक कोरोना से 1917 मौतें हो चुकी हैं। गुरुवार को कोरोना के 6 नए मरीज मिले। 4 को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दो होम आइसोलेशन में हैं। इस प्रकार जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।