NARAYANPUR. बस्तर में अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए नक्सली आए दिन वारदातों को अंजाम द रहे हैं। इसी क्रम में आज नारायणपुर जिले के बड़े डोंगर थाना क्षेत्र के लोडिंग प्वाइंट पहाड़ी में नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था, जिसके चपेट में आने पसे दो ग्रामीणों की मौत हो गई, वहीं एक ग्रामीण घायल है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। इसके साथ ही फोर्स ने सर्चिंग शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को आज सुबह सूचना मिली की आमदई खदान के लोडिंग प्वाइंट में नक्सलियों के द्वारा प्रेशर बम को लगाया था, गांव के कुछ लोग वहां से गुजरने के दौरान राजपुर निवासी रितेश गागड़ा (21) का पैर आईईडी के ऊपर आ जाने से ब्लास्ट हो गया। इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा घायल को पास के ही एक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरे ग्रामीण श्रवण गागड़ा का शव भी बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा एक ग्रामीण के घायल होने की जानकारी पुलिस को मिली है।
जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर की फायरिंग
दूसरी ओर, कांकेर जिले के आमाबेड़ा इलाके में डीआरजी और बीएसएफ जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। जानकारी के मुताबिक आमाबेड़ा क्षेत्र से डीआरजी और बीएसएफ जवानों की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त पर रवाना की गई थी,अमाबेड़ा के घने जंगलों में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी, जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिसके बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए। इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है। मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री जब्त की गई है, अभी तक किसी नक्सली का शव बरामद नहीं हुआ है।