BHILAI. भिलाई शहर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने रही है। यहां दुर्ग से एक संदेही आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी का नाम वजीहउद्दीन बताया जा रहा है। यूपी एटीएस ने दुर्ग पुलिस की मदद से स्मृतिनगर के SBI कॉलोनी से आतंकी को पकड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी एटीएस की टीम को जानकारी मिली थी कि, भिलाई में संदेही आतंकी छुपा हुआ है। दो दिनों पहले एटीएस की टीम भिलाई के स्मृतिनगर पहुंची जहां कल शाम यानी 07 नवंबर को दुर्ग पुलिस की मदद से आरोपी वजीहउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आतंकी को एटीएस की टीम अपने साथ ले गई है। आरोपी बजीहउद्दीन से पुलिस द्वारा हुई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वह ISIS की उच्च विचारधारा का समर्थक है।
खबरों की माने तो, बजीहउद्दीन यूपी के अलीगढ़ में एक कोचिंग में पढ़ता था। कुछ समय से वह भिलाई स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। इसके पहले यूपी ATS ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर रहे अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक को पकड़ा है।