JAGDALPUR. एक एक तरफ पूरा छत्तीसगढ़ जश्न में डूबा है, वहीं दूसरी तरफ जगदलपुर में एक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार शहर के गीदम रोड स्थित एक कबाड़ी दुकान में रविवार को अचानक आग लग गई। आग इतनी भंयकर है कि लपटें एक किमी दूर से ही दिखाई दे रही है। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है, लेकिन थोड़ी देर बाद ही सब कुछ खाक हो गया है। आशंका है कि दीपावली की आतिशबाजी की वजह से यह आग लगी है। वहीं कबाड़ दुकान संचालक को इस आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार मामला जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र स्थित भुवन कबाड़ी दुकान में देर शाम दुकान व सामने रखे सामान से अचानक आग का धुआं उठने लगा। धीरे-धीरे कर आग फैलती गई। कुछ ही समय बाद आग इतनी भंयकर हो गई कि इलाके में पूरा धुएं का गुबार दिखने लगा। घटना की जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन दुकान में सब कुछ जल चुका है।