BHILAI. छत्तीसगढ़ में अगले सप्ताह विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसे लेकर प्रत्याशियों ने अब अपनी कमर कस ली है। अलग–अलग राजनीतिक पार्टी के नेताओं द्वारा लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है।
इसी कड़ी में वैशाली नगर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी जय प्रकाश यादव के द्वारा भी निरंतर जनसंपर्क किया जा रहा है।आज जलेबी चौक कैंप–1 में कार्यालय का उद्घाटन के साथ कैंप क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया।
इस दौरान आम जनता और कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी जेपी यादव ने वैशाली नगर से भाजपा प्रत्याशी को लेकर कहा कि, यह लड़ाई मान सम्मान की है। भाजपा ने जिस प्रत्याशी को टिकट दिया है उसने कभी बीजेपी के हित में कोई काम नहीं किया। अनेकों आरोप से घिरे व्यक्ति को टिकट दिया गया है।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर को लेकर उन्होंने कहा कि वे दुर्ग से आकर वैशाली नगर में चुनाव लड़ रहे हैं। यह जरा भी उचित नहीं है। वैशाली नगर की जनता का इस प्रकार से दोहन होता रहेगा।
साथ ही इस दौरा जयप्रकाश यादव ने आम जनता की बातें भी सुनी। वहां उपस्थित लोगों ने जेपी यादव को दिल से आशीर्वाद दिया और उन्हें पूर्ण समर्थन देने का वादा किया।
जनता का कहना है कि, वैशाली नगर के लिए जयप्रकाश यादव ही एकमात्र ऐसे विकल्प हैं जो वैशाली नगर के लिए उपयुक्त है।हम अपना पूरा समर्थन जयप्रकाश यादव को ही देंगे।