BILASPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव 17 नवंबर को हुए। जिसमें 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुए है। बिलासपुर विधानसभा में मतदान का प्रतिशत कम रहा। इस वर्ष के आकड़े के मुताबिक गली-मोहल्ले में रहने वाले नागरिकों ने मतदान करने में उत्साह दिखाया। जबकि पॉश व हाई प्रोफाइल कॉलोनी वाले नागरिकों की संख्या कम रही।
बता दें, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 सीटे है। जिसमें बिलासपुर बहुत महत्वपूर्ण सीट है। यहां पर 58 वार्ड है। जिसमें 251117 मतदाता है। जिसमें से 141613 मतदाताओं ने ही मतदान किया। इसमें पुरूष व महिला मतदाताओं में 71510 पुरूष व 70097 महिला मतदाताओं ने वोट डाले।
56.39 प्रतिशत ही हुआ मतदान
बिलासपुर विधानसभा सीट के लिए 56.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें महिला व पुरूष मिलाकर कुल 141613 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया। जिसमें ज्यादातर मतदाता पॉश कालोनी के बजाए बस्ती व मोहल्लों से पहुंचे थे। बड़ी कॉलोनियों में रहने वाले लोगों में उत्साह कम ही रहा। मतदान के दौरान भीड़ भी वहीं रही जहां पर गली-मोहल्ले के मतदाता पहुंचे।
शहरी क्षेत्रों में कम उत्साह
मतदान के दिन पोलिंग बूथ में भीड़ तो पहुंच रही थी। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र जो शहर में जुड़ गए है उन क्षेत्रों में ज्यादा ही उत्साह था। सरकण्ड़ा, किलावार्ड, जूना बिलासपुर, शंकरनगर जैसे क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में भीड़ थी और वहीं शहर के प्रमुख कॉलोनी चाहे वो सीएमडी चौक के आसपास हो या फिर नेहरू नगर सभी जगह अन्य क्षेत्र की तुलना में कम मतदाता पहुंचे मतदान करने के लिए।