BILASPUR. दो दिन पूर्व आपसी मतभेद के चलते 2 युवक को कार से कुचलने का प्रयास एनएसयूआई के प्रदेश सचिव ने किया। जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई। पुष्टि होने के बाद मामले की गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस ने एनएसयूआई के सचिव को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा चार सदस्यीय कमेटी जां के लिए बनाई है। आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।
बता दें, चुनाव के दौरान हुए विवाद के चलते एनएसयूआई के कार्यकर्ता व सचिव के बीच मतभेद हुआ। जिसके चलते एनएसयूआई के सचिव असीम श्रीवास्तव ने युवकों को कार से कुचलने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि युवा कांग्रेस नेता सिद्धू नामदेव अपने दोस्तों के साथ गुटखा लेने मोहल्ले की दुकान में गया था। जहां पहले से ही एनएसयूआई कार्यकर्ता अभिजीत श्रीवास्तव मौजूद था वह उससे गाली-गलौच करने लगा। सिद्धू और उसके साथियों ने उसे जब ऐसा करने से रोका तो अभिजीत श्रीवास्तव ने अपने पिता सुभाष और चचेरे भाई अमीन खान को बुला किया।
अमीन एनएसयूआई का प्रदेश महासचिव भी है। इन सबने मिलकर सिद्धू नामदेव, मंजीत सोनी और उनके साथियों के साथ पहले मारपीट की और जब यह लोग अपनी स्कूटी में वहां से जाने लगे तो तेज रफ्तार कार चलाते हुए मनजीत सोनी और एक्टिवा सवार उसके साथी को टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का उपचार अपोलो में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है।
नाम को लेकर है असमंजस
पुलिए एफआईआर और एनएसयूआई की नोटिस में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन खान को कभी अमीन खान और कभी अमीन श्रीवास्तव बताया जा रहा है। जिसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दरअसल अमीन खान आरोपी अभिजीत श्रीवास्तव का चचेरा भाई है। जिसने इस्लाम में धर्मातरित होने के बाद अपना नाम अमीन खान रख लिया है। पुलिस ने इस मामले में अभिजीत श्रीवास्तव उसके पिता सुभाष श्रीवास्तव व अमीन खान और अमन खान को आरोपी बनाया है।