BILASPUR.छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में उम्मीदवारों के द्वारा जनता को अपने पक्ष में वोट देने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उम्मीदवारों को आचार संहिता का उल्लघंन करने पर नोटिस दे उचित कार्रवाई भी निर्वाचन आयोग कर रही है। ऐसे ही बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र बेलतरा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विजय केशरवानी को समाचार पत्रों में पेड न्यूज मामले में नोटिस जारी की गई है।
बता दें, विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी हो इसके लिए जिला कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण निरंतर सक्रिय होकर आचार संहिता का उल्लघन करने पर नोटिस व कार्रवाई कर रहे है। जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिलासपुर के न्यू कंपोजिट बिल्डिंग में स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग सेल के द्वारा संचार के विभिन्न माध्यमों पर निगाह रखी जा रही है। जिससे निर्वाचन के दौरान किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी मतदाता को प्रभावित करने के लिए प्रेषित न की जा सके।
चुनावी खर्च में किया गया शामिल
समाचार पत्र में पेड न्यूज के मामले में रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस के प्रत्याशी को नोटिस जारी की है। साथ ही इस प्रकरण में प्रकाशित समाचार को पेड न्यूज मानते हुए इसे विज्ञापन श्रेणी के अंतर्गत प्रत्याशी के निर्वाचन खर्चों में शामिल किया गया है।
रखी जा रही है निगरानी
जिले में प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव प्रसार के दौरान किए जाने वाले कार्य व साधनों का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी के द्वारा संचार के विभिन्न माध्यमों जिसमें समाचार पत्रों, टेलीविजन, रेडियो, सोशल मीडिया पर चुनाव के दौरान किए जाने वाले प्रचार की निगरानी का कार्य कर रही है। समिति के अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी, सदस्यों में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, केन्द्र निदेशक, आकाशवाणी केन्द्र, बिलासपुर, उप संचालक, सूचना विज्ञान केन्द्र बिलासपुर, सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर तथा सदस्य सचिव के रूप में उप संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय है।