RAIPUR. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को एक बार फिर रद्द किया गया है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मण्डल के अंतर्गत बुदनी-बरखेड़ा घाट सेक्शन में बुदनी, मिडघाट, चोका एवं बरखेड़ा रेलवे स्टेशनों को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य नॉन इंटरलॉकिंग लेकर किया जाएगा। यह नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 27 से 9 दिसंबर तक किया जाएगा। इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को करने के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेग। इस काम के चलते कुछ गाड़ियों को रद्द एवं परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जाएगा।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
– 27 से 9 दिसंबर 2023 तक इंदौर से चलने वाली 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-28 नवंबर, 2023 से 10 दिसंबर, 2023 तक छिंदवाड़ा से चलने वाली 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 27 नवंबर, 2023 से 09 दिसंबर, 2023 तक फ़िरोज़पुर से चलने वाली 14624 फ़िरोज़पुर-सिवनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-28 नवंबर, 2023 से 10 दिसंबर, 2023 तक सिवनी से चलने वाली 14623 सिवनी-फ़िरोज़पुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
ये गाडियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
-05 से 09 दिसंबर, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग न्यू कटनी –कटनी मुरवाड़ा –भोपाल होकर रवाना होगी।
– 6 से 9 दिसंबर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग भोपाल- कटनी मुरवाड़ा- न्यू कटनी होकर रवाना होगी.
अमरकंटक एक्सप्रेस नहीं जाएगी भोपाल, इटारसी से ही लौटेगी
वहीं, दुर्ग से भोपाल तक रोज चलने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस भोपाल नहीं जाएगी, यह ट्रेन इटारसी से ही वापस दुर्ग लौटेगी। रेलवे के मुताबिक 26 नवंबर, 2023 से 08 दिसंबर, 2023 तक दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस इटारसी तक ही चलेगी और 27 नवंबर, 2023 से 09 दिसंबर, 2023 तक भोपाल के स्थान पर यह गाड़ी इटारसी से ही 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस बनकर दुर्ग के लिए रवाना होगी।