RAIPUR. नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर चौके-छक्के लगेंगे। दरअसल, वर्ल्ड कप के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया का टी-20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी रायपुर को मिल गई है। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दोबारा जारी शेड्यूल के मुताबिक पहला टी20 मैच 23 नवंबर को विशाखापट्टम, दूसरा 26 नवंबर को त्रिवेंद्रम, तीसरा 28 नवंबर को गुहावटी, चौथा 1 दिसंबर को रायपुर और मैच 3 दिसंबरको बेंगलुरू में खेला जाएगा। टी-20 के सभी मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
इससे पहले इस टूर्नामेंट के दो मुकाबले नागपुर और हैदराबाद में होने वाले थे, जिसे बाद में रायपुर और बेंगलुरु में स्थानांतरित किया गया है। इसके अनुसार शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 का चौथा मुकाबला होगा। वहीं, मैच को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है।
इस स्टेडियम में पहले भी खेले जा चुके हैं कई मैच
रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह मैदान में साल 2013 में आईपीएल के दो मैच खेले गए थे। साल 2015 में दूसरी बार यहां आईपीएल व 2016 में घरेलू रणजी ट्रॉफी के मैच खेले गए थे। इसके अलावा मुश्ताक अली टी-20 और टी- 20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच भी खेले गए हैं। रोड सेफ्टी सीरीज के कई मैच की भी रायपुर मेजबानी कर चुका है। वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है।
ये है भारत की टी-20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार।
ये है ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।