KANKER. छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले चरण से ठीक एक दिन पहले बस्तर में 2 जगहों पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है। जिले के छोटे बेठिया थाना इलाके के रेंगावाही गांव के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट सर्चिंग से लौट रहे जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की। IED ब्लास्ट में दो पीठासीन अधिकारी घायल और एक जवान भी जख्मी हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर के थाना छोटे बेटियां से बीएसएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी पोलिंग के 4 टीम को लेकर कैम्प मरबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केंद्र जा रही थी। इसी दौरान रेंगागोंदी के पास लगभग शाम 04 बजे बजे प्रेशर आईईडी ब्लास्ट हुआ। इसमें बीएसएफ के आरक्षक चंद्रप्रकाश सेवल एवं पोलिंग पार्टी के 02 कर्मचारी घायल हो गये।
घटना में घायल लोगों का छोटेबेठिया में उपचार करवाया जा रहा है। वहीं बाकि मतदान दल एवं सुरक्षाबल की टीम सुरक्षित रेंगागोंदी मतदान केंद्र पहुंच चुके है।