BILASPUR.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 7 व 17 नवंबर को होने है। इसके लिए निर्वाचन आयोग पूरी तैयारी कर रहा है। निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को किया जा रहा है। वहीं जिला कलेक्टर ने बिलासपुर जिले के 17 मतदान केन्द्रों को बदल दिया है। इसे बदलने का कारण जर्जर भवन व अव्यवस्था को बताया जा रहा है।
बता दें, विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों में चुनाव होने है। बिलासपुर विधानसभा की सीटे भी इस 70 विधानसभा में शामिल है। जिसके चलते निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्रों की सूची तैयार की जा रही है। निवार्चन अधिकारी कलेक्टर अवनीश शरण ने कुछ मतदान केन्द्रों को बदलने की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि जिन मतदान केन्द्रों को बदला गया है वहां पर मतदान में असुविधा हो सकती थी। जिसके कारण असुविधाओं से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है।
ये है नए मतदान केन्द्र
मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के नए मतदान केन्द्रों में शासकीय मिडिल स्कूल अतिरिक्त प्रधान पाठक कक्ष टिकारी, पंचायत भवन धनगंवा, आंगनबाड़ी भवन केन्द्र क्रमांक 29-1 सुकुलकारी, शासकीय प्राथमिक शाला भवन पचपेड़ी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक शाला पचपेड़ी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक शाला हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम पचपेड़ी कक्ष 1 एवं कक्ष 2 तथा शासकीय प्राथमिक शाला लोहर्सी, बिल्हा में नवघोषित
मतदान केन्द्रों में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय शाला बरतोरी कक्ष-1, जनपद प्राथमिक शाला बिटकुली, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिटकुली, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा(तिफरा) कमरा नम्बर-1 उत्तर भाग, शासकीय प्राथमिक शाला परसदा(तिफरा) कमरा नम्बर-3 उत्तर भाग, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला (तिफरा) कमरा नम्बर-6 उत्तर भाग, शासकीय प्राथमिक शाला(तिफरा) कमरा नम्बर-2 उत्तर भाग तथा बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल कक्ष क्रमांक 2 एवं 3 खपरगंज बिलासपुर शामिल है।