BILASPUR.छत्तीसगढ़ विधान सभा के प्रथम चरण के मतदान के बाद अब सभी पार्टियां दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार में जुटी है। जिसके तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर में चांटीडीह में सभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबों पर कभी बुलडोजर नहीं चलाती। केवल घर बसाने का काम करती है। उजाड़ने का काम तो बीजेपी की रमन सरकार के राज में होता था। इस बार भी कमल का बटन दबाओगे तो चावल 35 किलो से कम कर सात किलो कर दिया जाएगा।
बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर के चांटीडीह में चुनावी सभा को संबोधित करने सोमवार को पहुंचे। उन्होंने इस दौरान बीजेपी व रमन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देशभर में महंगाई चरम पर है। प्याज और पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे है। भाजपा की कथनी और करनी देखिए, एक तरफ महंगाई की मार से गरीब से लेकर मध्यमबर्गीय परिवार जूझ रहे है और घोषणा पत्र में झूठे वायदे किए जा रहे है। सीएम ने कहा कि हमने आपसे जो वादा किया उसे पूरा करके दिखाया।
भाजपा भटका रही जनता को
भूपेश बघेल ने भाजपा की एक घोषणा के विषय में कहा कि भाजपा ने प्रति महीना एक हजार महिलाओं को देने की बात कह रही है महंगाई इतना बढ़ रहा है ऐसे में भाजपा लोगों को भटका रही है।
पट्टा देने का किया वादा
बिलासपुर में उन्होंने नगर निगम सीमा के निचली बस्ती के लोगों को आवास का पट्टा देने का वादा किया। इसके अलावा घरेलू गैस में सभी वर्ग को 500 रूपये की सब्सीडी देने की बात कही।