BILASPUR.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने घोषणा पत्र जारी कर जनता का समर्थन हालिस करने का प्रयास किया है। वहीं अब बिलासपुर से बीजेपी के उम्मीदवार अमर अग्रवाल ने भी अपना जन घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसमें 23 वादों के साथ 2023 रोड मैप तैयार किया है।
बता दें, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जारी इस जन घोषणा पत्र जारी कर 23 वादें किए है। अमर अग्रवाल ने अपराधीकरण पर हमेशा मुखर रहते हुए बातें की है। उन्होंने कहा सबसे पहले बिलासपुर से गुंडागर्दी को दूर करने की बात कही। वहीं सभी गरीब पट्टाधारियों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने की बात भी कहीं है। वहीं इलाज जैसे बेहतर सुविधाएं देने का वादा किया है।
इस बार जीतना चाहते है मैदान
बीजेपी के उम्मीदवार अमर अग्रवाल पहले भी बिलासपुर से 4 बार विधायक व मंत्री रहे है। वहीं उन्हे 2018 में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार वे फिर से जनता का विश्वास जीतकर चुनाव में विजय हासिल करना चाह रहे है।
जिले का विकास करने किया वादा
अमर अग्रवाल ने जिले के पर्यटन स्थलों को विकसीत करने की बात की। जिसमें खूंटाघाट, रतनपुर के पुरातन इतिहास को संवारने, अचानकमार टाइगर रिजर्व को पूर्ण विकसित करने की भी बता कहीं गई है। साथ ही सबसे बड़े थोक व्यापार मंडी व्यापार विहार के विस्तारीकरण और व्यावसायिक कारिडोर निर्माण की भी बात कहीं गई। वहीं बेरोजगार युवाओं को राजगार उपलब्ध कराने के लिए 200 करोड़ रूपये की लागत से तकनीकी केंद्र बिलासपुर में खोलने की बात जन घोषणा पत्र में है।