DANTEWADA. बस्तर की धरती एक बार फिर नक्सलियों के धमाके दहली गई है। दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में सर्चिंग पर निकले बस्तर फाइटर दो जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से घायल हो गए हैं। धमाका ऐसा हुआ कि एक जवान के पैर के चीथड़े उड़ गए, जबकि दूसरे जवान के पैर में गंभीर चोट आई है। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन एक जवान की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जवान को राजधानी रायपुर रेफर कर दिया है।
हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर भेजा गया, जहां घायल जवान इलाज चल रहा है। हालांकि जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार डीआरजी दंतेवाड़ा का बल अभियान के लिए उरसांगल (थाना जगरगुण्डा) की ओर मंगलवार की रात रवाना हुआ था। इस इलाके में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर रखा था।
बुधवार को सर्चिग कर लौट रहे ग्राम बैनपल्ली के पास बस्तर फाइटर के जवान रोशन नाग का पैर आईईडी पर आ गया जिससे जोर का धमका हुआ। इस घटना में एक जवान के पैर के चीथड़े उड़ गए। घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए घायल जवान को हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर भेजा गया जहां इलाज किया जा रहा है।
दंतेवाड़ा में आईईडी बम को बरामद कर डिफ्यूज किया
वहीं, दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल क्षेत्र में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से आईईडी प्लांट कर रखा था, जिसे सर्चिंग पर निकले जवानों ने बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है। बताया जा रहा है कि एक ही लोकेशन पर नक्सलियों ने 10 किलोग्राम की 4 सीरियल आईईडी प्लांट की हुई थी। नक्सलियों के बिछाए इस बारूद से भारी नुकसान हो सकता था।