BILASPUR. रेलवे के द्वारा लगातार ट्रेने रद्द हो रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर से यात्रियों के लिए बुरी खबर है। बिलासपुर से होकर गुजरने वाली नर्मदा एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक रद्द रहेगी। रेलवे ने यह इंटरलॉकिंग काम के लिए ऐसा निर्णय लिया है। इससे एक बार फिर से रेल यात्रियों को यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
बता दें, बिलासपुर से होकर चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस को रेलवे ने आगामी 5 से 12 दिसंबर तक कैंसिल कर दिया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के साथ विभिन्न रेलवे जोन के साथ विभिन्न रेलवे जोन में इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है। इसी के चलते रेलवे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह ट्रेन सात दिनों तक कैंसिल रहेगी।
नॉन इंटरलॉकिंग का चलेगा काम
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के बरांझ रेलवे स्टेशन पर 30 से 11 दिसंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। जिसके लिए इस ट्रेन को कैंसिल किया गया है।
यात्री होंगे परेशान
नर्मदा एक्सप्रेस के कैंसिल होने से यात्रियों को एक बार फिर से यात्रा में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। जिन यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया था उनका रिजर्वेशन कैंसिल होगा और अब उन्हें फिर से दूसरी ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए जूझना पड़ेगा।
ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द
6 से 12 दिसंबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा 5 से 11 दिसंबर तक बिलासपुर से चने वाली बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।