BILASPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वहीं बीजेपी ने अभी तक 86 सीटों पर ही उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की है। जबकि 4 सीटों पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। जिसमें से एक बेलतरा विधानसभा की सीट भी है। बीजेपी अभी तक प्रत्याशियों को लेकर संशय में है। ऐसे में विजय केशरवानी के सामने कौन होगा इसका जवाब अभी तक नहीं मिला है। बीजेपी जल्द सूची जारी करने की बात कह रही है।
बता दें, बेलतरा विधानसभा सीट को लेकर बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। इस सीट के लिए कई वरिष्ठ नेताओं ने दावेदारी की है। वर्तमान विधायक रजनीश सिंह को दूसरा मौका मिलेगा या नहीं यह भी तय नहीं है। विजयधर दीवान, सुशांत शुक्ला, हर्षिता पांडे, उमेश गौरहा जैसे कई नेताओं के नाम पर लोग अंदाजा लगा रहे है।
विजय के सामने विजय हो सकते है
कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी के सामने बीजेपी से प्रत्याशी के नाम को लेकर सस्पेंस के बीच यह अंदाजा लगाया जा रहा है पूर्व विधायक मंत्री स्वर्गीय बद्रीधर दीवान के बेटे विजयधर दीवान को टिकट दी जा सकती है। माना जा रहा है कि लगातार तीन बार उनके पिता ने इस क्षेत्र से चुनाव जीता है तो ऐसे में जनता उनके बेटे का भी साथ दे सकती है।
तैयारी के लिए समय कम
बीजेपी के इस तरह सस्पेंस बनाए रखने से उम्मीदवार को नुकसान ही होगा। क्योंकि चुनाव 17 नवंबर को होने है ऐसे में चुनाव के लिए एक माह से भी कम का समय है और जिस भी प्रत्याशी का नाम आएगा सूची में उसे तैयारी के लिए समय कम मिलेगा। अन्य सीटों पर उम्मीदवार जनसंपर्क व चुनाव प्रचार कर रहे है।