BILASPUR. भारतीय जनता पार्टी की ओर से बेलतरा के लिए युवा नेता सुशांत शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है। लिस्ट में नाम आने के बाद ही अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने नामांकन फार्म लिया।
बता दें, छत्तीसगढ़ में मतदान की तारीख 7 नवंबर व 17 नवंबर है। वहीं दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है। जिसकी अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। ऐसे में समय कम है जिसके कारण नाम आते ही नामांकन फार्म लेने पहुंचे।
विधायक को बताया गार्जियन के समान
बीजेपी के बेलतरा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बेलतरा विधायक रजनीश सिंह मेरे मार्गदर्शक व गार्जियन की तरह है। चुनाव उनके मार्गदर्शन में ही लड़ रहा हूं। उनके सहयोग से चुनाव का कार्य करूंगा।
पुनः बीजेपी का विधायक होने की बात कहीं
बेलतरा में वर्तमान विधायक के बजाय युवा नेता को टिकट दिया गया है। सुशांत शुक्ला ने बेलतरा क्षेत्र से पुनः बीजेपी की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस बार फिर से बीजेपी का ही विधायक होगा। कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेंगा।
जनता से विकास के लिए मांगा वोट
उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी का समर्थक हूं यह सोचकर वोट नहीं मांगता। बल्कि विकास करना है तो कांग्रेस के बजाए बीजेपी व मोदीजी पर भरोसा रखे तभी देश का विकास होगा। इस दौरान उनके समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।