JAGDALPUR. विधानसभा नजदीक आते-आते दिग्गज नेताओं के दौरे भी तेज होते जा रहे हैं। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्तर दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री 3 दिन के अंदर दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। पीएम का तीन दिन पहले बिलासपुर में चुनावी सभा कर चुके हैं।
वे सेना के विशेष विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम के जगलपुर में दो कार्यक्रम होंगे। पहला कार्यक्रम सरकारी होगा, जिसमें वो विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके लिए दो मंच बनाए गए हैं। इसके बाद वो लालबाग मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी जगदलपुर के नगरनार स्टील प्लांट को देश को समर्पित करेंगे। नगरनार में बना एनएमडीसी का स्टील प्लांट देश के सबसे बड़े स्टील प्लांटों में शुमार है। बीजेपी ने जगलपुर में होने वाले कार्यक्रम का नाम परिवर्तन महासंकल्प रैली रखा है। बीजेपी पदाधिकारियों का दावा है कि इस सभा में एक लाख से ज्यादा भीड़ जुटेगी। सभा के लिए तीन वाटर प्रुफ विशाल डोम बनाए गए हैं। भीड़ को देखते हुए लालबाग मैदान के बड़े हिस्से को तारों से घेरा गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
पीएम मोदी का मिनट-टू मिनट-कार्यक्रम
प्रधानमंत्री का विशेष विमान सुबह 8:35 मिनट पर दिल्ली से उड़ान भरेगा।
सेना का ये विशेष विमान सुबह करीब 10:55 मिनट पर जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा
पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट से लालबाग पहुंचेगा।
सुबह 11.15 बजे सरकारी कार्यक्रम में विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
35 मिनट तक चलेगा सरकारी कार्यक्रम
11:35 मिनट पर प्रधानमंत्री लालबाग से रवाना होंगे
दोपहर 12 बजे चुनावी सभा और परिवर्तन संकल्प रैली में शामिल होंगे
दोपहर 12:50 पर सभा खत्म होगी
इसके बाद पीएम कर्नाटक के लिए रवाना होंगे
नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में आज कांग्रेस का बस्तर बंद
वहीं, दूसरी ओर जगदलपुर के नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण और एनएमडीसी के मुख्यालय को हैदराबाद से जगदलपुर लाने सहित अन्य मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज, पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ और मूल निवासी समाज ने तीन अक्टूबर को बस्तर बंद का आह्वान किया है। सत्ताधारी दल कांग्रेस सरकार ने इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है।