UDAIPUR. पीएम मोदी आज राजस्थान के चित्तौड़गढ़ दौरे में है। यहां उन्हेांने 7 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मिनी रोड शो करते हुए पीएम सभा स्थल पहुंचे जहां उन्होंने आम जनसभा को संबोधित किया।
यहां पीएम मोदी ने कहा कि जब मेवाड़ से बेटियों पर अत्याचार की खबरें आती ही मन विचलित हो जाता है। बेटियों पर होने वाले अत्याचार में राजस्थान सबसे आगे है।
आगे उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा कि क्या आप सब ने इसलिए कांग्रेस को वोट दिया था। कांग्रेस ने लोगों को भ्रम में डालकर सरकार बना ली पर सरकार चला नही पाए। यहां के सीएम गहलोत जनता का हाल जानना छोड़कर रात दिन केवल अपनी कुर्सी बचाने में जुटे थे।
गहलोत जानते है कि वे हार रहे हैं
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कह कि कांग्रेस ने वन रैंक वन वन पेंशन के नाम पर 500 करोड़ आवंटित कर दिए थे। लेकिन केंद्र द्वारा सरकार इस योजना में अब तक 70 हजार करोड़ दिए जा चुके हैं। जब कांग्रेस को समझ आने लगता है कि वह हार रही है तब वे ऐसे ही देश का खजाना लूटाने में लग जाते हैं। ऐसा ही राजस्थान की गहलोत सरकार भी कर रही है। गहलोत बखूबी समझ चुके है कि वे हार रहे हैं। इसलिए आए दिन धड़ल्ले से नई योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं।