BIJAPUR. जिले के चेरपाल गांव में आज साप्ताहिक बाजार था, जिसमें आज भरे बाजार में नक्सलियों नें भारी मात्रा में बाजार के बीचो बीच सड़क पर चुनाव बहिष्कार के पर्चे फेंके हैं। इससे बाजार में आये गांव के ग्रामीण औऱ बाजार में लगे दुकाने बंद कर अपने गांव जाने लगे, चेरपाल में केम्प के समीप की घटना है। नक्सलियों नें पेड़ काट कर कुछ देर मार्ग भी अवरुद्ध कर पेड़ में पोस्टर व सड़क पर पर्चे फेंके। वहीं सड़क में भी नक्सलियों ने बहिष्कार का उल्लेख किया है लेकिन जानकारी के अनुसार पुलिस ने उसे पेंट से मिटा दिया है, बीजापुर से चेरपाल गंगालूर मार्ग बहाल हो गया है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए कुछ दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जोर शोर से चुनावी प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। वहीं जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आ रहा हैं, वैसे-वैसे इलाके में नक्सलियों की सक्रियता भी बढ़ रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं।
इसके पहले सुकमा जिले के चिंतलनार इलाके में भी नक्सलियों ने दिनदहाड़े माता रुक्मणी आश्रम शाला में बनाए गए पोलिंग बूथ के सामने चुनाव बहिष्कार के पर्चे लगाए थे, नक्सलियों के दक्षिण बस्तर सब जोनल ब्यूरो की ओर से जारी पर्चे में चुनाव से दूरी बनाने की अपील आम जनता से की गई है, पर्चे में नक्सलियों ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ फर्जी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें, वैकल्पिक राजसत्ता -क्रांतिकारी जनताना सरकार को मजबूत करें। इधर नक्सलियों के पोलिंग बूथ में चुनाव बहिष्कार के पर्चे लगाए जाने से इलाके में दहशत का माहौल है, हालांकि नक्सली पर्चा की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पर्चा को जब्त करने की कार्रवाई की है।