BHILAI. एजुकेशन हब भिलाई में दुर्ग जिले का पहला डिजिटल लाइब्रेरी खुर्सीपार में बन कर तैयार है। आज विधायक देवेंद्र यादव द्वारा इसे छात्र-छात्राओं को सौंप दिया गया है। विधि विधान के साथ आज लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं के साथ फीता काटकर विधायक यादव ने लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। विद्यार्थियों में इसे लेकर अलग ही उत्साह नजर आया।
लाइब्रेरी खुलने के बाद वहां के प्रत्येक कमरे, रीडिंग जोन, बुक्स आदि का निरीक्षण किया गया। लाइब्रेरी में दी गई सुविधाओं को देख कर हर कोई बहुत खुश दिखाई दिया।
यहां लगे सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए है। क्षेत्र के नागरिकों ने इस सुविधा के लिए विधायक यादव का आभार व्यक्त किया। इस दौरान महापौर नीरज पाल सहित सभी एमआईसी मेंबर और अन्य कांग्रेसी नेता भी शामिल रहे।
अब हर कोई कर सकेगा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी– विधायक यादव
इस लाइब्रेरी में हर प्रकार की बुक्स उपलब्ध है। अब विद्यार्थियों बैंक, रेलवे, यूपीएससी, पीएससी सहित सभी तरह की परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकेंगे। परीक्षा की तैयारी में लगने वाला पैसा अधिक खर्च नही होगा। यही बच्चे ही हमारा भविष्य है। ईश्वर से प्रार्थना है कि हमारे बच्चे खूब पढ़े और शिक्षाधानी भिलाई का का नाम पूरे देश दुनिया में रौशन करें।