BILASPUR. चुनाव के लिए जारी हुई उम्मीदवारों के लिस्ट ने कांग्रेस व बीजेपी दोनों ही पार्टियों में बगावती तेवर देखने को मिल रही है। प्रदेश भर में अलग-अलग जगहों से टिकट कटने पर प्रत्याशी के दावेदारों ने बगावत करना शुरू कर दिया है। अब कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने टिकट वितरण को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
बता दें कांग्रेस ने सागर सिंह बैस को मुंगेली जिलाध्यक्ष बनाया था। कांग्रेस के लिए लगातार कार्य करते हुए जनसेवा भी करते रहे है। ऐसे में टिकट दावेदारों में सागर सिंह बैस का भी नाम आगे था। उन्हें पूरा भरोसा था कि उन्हें टिकट दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके कारण वे नाराज है।
इस्तीफा देकर लडेंगे निर्दलीय चुनाव
उन्होंने अपने समर्थकों के साथ चर्चा कर टिकट न मिलने के बाद अब कांग्रेस से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।
लोरमी से भर सकते है नामांकन
जिला अध्यक्ष मुंगेली कांग्रेस टिकट लोरमी से मांग रहे थे। ऐसे में दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गए है। अब वे लोरमी से पर्चा दाखिल कर सकते है।लगातार सामने आ रहे नाराज जन प्रतिनिधि चुनाव में टिकट के दावेदारी बहुतों ने की थी। लेकिन चुनाव के लिए सभी को टिकट मिलना संभव नहीं है। ऐसे में टिकट मिलने वाले उम्मीदवार तो खुश है लेकिन वहीं जिनका नाम कटा है वे नाराजगी जाहिर कर रहे है। कांग्रेस व बीजेपी दोनों ही पार्टियों में नाराज नेता खुलकर सामने आ रहे है।