BHILAI. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है। पार्टी के द्वारा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करते ही कार्यकर्ताओं की नाराजगी और विरोध सामने आने लगा है। इसी के साथ ही अपनी खुद की पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप–प्रत्यारोप का दौर भी तेजी से सुलगता हुआ दिखाई दे रहा है।
दरअसल दुर्ग जिले की वैशाली नगर सीट हाई प्रोफाइल मानी जाती है। यहां प्रत्याशी के रूप में भाजपा से चुनावी मैदान में उतरे रिकेश सेन का भाजपा के बागी सदस्य जेपी यादव द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। लिस्ट में रिकेश सेन का नाम आते ही जेपी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनपर धोखे से टिकट पाने का आरोप लगाया था। इसके बाद से लगातार नए–नए तरीके से वे रिकेश सेन का विरोध करते नजर आ रहे है।
शनिवार को सोशल मीडिया में एक बार फिर लाइव आकर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन पर गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि अपने एक बयान में रिकेश सेन ने कहा कि, चुनाव जीतने के बाद नेता मंत्री 5 साल के लिए भगवान हो जाते हैं। इस पर जेपी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, कोई भी नेता जीतने के बाद जनता का सेवक बनता है लेकिन ये तो खुदको भगवान बता रहे है।
आगे जेपी यादव ने कहा कि अभी तो सिर्फ इन्होंने नामांकन फार्म खरीदा है फिलहाल बी फॉर्म का आना बाकी है। इनका ये रवैया बता रहा है कि ये कैसी सोच रखते है। इसके साथ ही रिकेश सेन द्वारा अपने पत्नी के नाम से नामांकन खरीदने को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी परिवारवाद कब से हो गया जो वे अपनी पत्नी के नाम से फॉर्म खरीद रहे है।
वही दिवंगत नेता विद्यारतन भसीन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके इतने सालों के किए गए कार्यों और मेहनत को जनता अच्छे से जानती है। अगर रिकेश सेन धोखे से जीत जाते है तो वैशाली नगर विधानसभा में भाजपा की बनी बनाई छवि खराब हो जाएगी।