RAIPUR. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इसके साथ ही बीजेपी की दूसरी सूची जारी होने के बाद टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे हैं। हालांकि इन्हें मानने की पूरी कोशिश की जा रही है। इस बीच, जशपुर में प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहा है। हालांकि जशपुर से रायपुर आए आदिवासियों को आश्वासन के बाद तीसरे दिन धरना प्रदर्शन खत्म कर जशपुर लौठ गए हैं।
जानकारी के अनुसार विरोध के बीच सोमवार की दोपहर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से मुलाकात हुई और शाम को चुनाव से प्रभारी मनसुख मांडविया ने उन्हें आश्वासन दिया कि पार्टी गणेश राम भगत के सम्मान का पूरा ध्यान रखेगी। इसके बाद समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और वापस जशपुर लौट गए।
बताया जा रहा है कि समर्थकों को मांडविया ने कहा है कि संगठन में जरूरत पड़ने पर बदलाव भी करेंगे। बता दें प्रत्याशी राय मुनि भगत को बदलने की किसी तरह से कोई बात नहीं हुई है। बता दें कि डूमरतराई स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जशपुर बीजेपी कार्यकर्ता प्रत्याशी बदलने की मांग पर अड़े हुए थे।
भगत के रोने का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि बीजेपी की लिस्ट जारी होने पर गणेशराम भगत का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसमें वो टिकट नहीं मिलने पर भावुक होकर फूट-फूट कर रो रहे थे। वायरल वीडियो में भगत जनजातीय सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक में जशपुर सीट से टिकट नहीं मिलने पर लोगों को सांत्वना दे रहे थे। भाजपा नेताओं के आश्वासन के बाद भी टिकट नहीं मिलने पर वो भावुकर होकर रो पड़े थे।