BHILAI. भिलाई के सेक्टर 4 सरस्वती शिशु मंदिर में सहकार भारती भिलाई दुर्ग द्वारा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय सहकार भारती की राष्ट्रीय सह प्रमुख महिला प्रकोष्ठ हरनीत कौर सिंह, एवम आशीष तिवारी प्रदेश महामंत्री संगठन सहकार भारती, सुमन सोनी ,प्रदेश अध्यक्ष सहकार भारती महिला प्रकोष्ठ, रमेश यदु, प्रदेश मंत्री, मनोज तिवारी सह कोषाध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस आयोजन की शुरुआत मां भारती और संस्थापक स्वर्गीय लक्ष्मण राव इनामदार के तेल पर फूल माला अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस दौरान सहकार भारती का सहकार गीत एस ममता राव द्वारा प्रस्तुत किया गया। वही हरनीत कौर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि सहकार भारती का राष्ट्रीय सम्मेलन हैदराबाद में 15,16 दिसंबर को अयोजित किया जाएगा. इस खास आयोजन में देश भर से विभिन्न जगहों से मातृ शक्ति को आमन्त्रित किया गया है। इसके साथ ही भिलाई, दुर्ग जिले से अधिक से अधिक महिला प्रकोष्ठ की बहने को कार्यक्रम मे सामिल होने का आवाह्न किया गया।
आशीष तिवारी प्रदेश महामंत्री संगठन ने देश में केंद्र सरकार द्वारा दिया गया महिला आरक्षण को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 33% आरक्षण मातृ शक्ति को देकर महिलाओं को सम्मान दिया गया है। यह हमारे देश के लिए सौभाग्य की बात है। बैठक में मनोज तिवारी सह कोषाध्यक्ष, रमेश यदु , प्रदेश मंत्री , सुमन सोनी, दीपक मिश्रा, अश्विनी नागले, अध्यक्षा प्रगति महिला नागरिक सहकारी बैंक भी मौजूद थे जिन्होंने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। बैठक का संचालन राकेश शुक्ला द्वारा किया गया इस दौरान सहकार भारती भिलाई दुर्ग की कार्यकारणी के गठन की घोषणा भी की गई।
इसमें अध्यक्ष दीपक मिश्रा, महामंत्री राकेश शुक्ला, संगठन प्रमुख शंकर लाल देवांगन,उपाध्यक्ष नरेंद्र यदु, टी आर कनौजिया, किरण भोंसले लक्ष्मी कांत तिवारी, रविंद्र साहू मंत्री रमेश शर्मा मंत्री, किशोर कनौजिया, मंत्री, योजना दहके मंत्री,गजेंद्र सिंह मंत्री,अरूण पंडा कोषाध्यक्ष, कांति वर्मा अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ, एस ममता राव , महामंत्री महिला प्रकोष्ठ, किरण मिश्रा, अध्यक्षा रिसाली नगर निगम परिक्षेत्र महिला प्रकोष्ठ,पुष्पा गेंद्रे, अध्यक्षा भिलाई 3,चरोदा, नगर निगम परिक्षेत्र महिला प्रकोष्ठ, एवम अभिनव गुप्ता सोशल मीडिया प्रभारी, हर्ष हांडा मीडिया प्रभारी, शुभम सोनी सह मीडिया प्रभारी की नियुक्ति की घोषणा की गई, साथ ही कार्य करणी की घोसणा बाद में किया जाएगा, बैठक में निहारिका राजे , स्वीटी कौशिक,आशीष मिश्रा, ज्योति शर्मा, संध्या मंडलोई, रचना श्रीवास्तव, तरसेम कौर,ममता साहू, ज्योति सोनी, श्रद्धा चौधरी, गायत्री देवांगन, भारती बेन मकवाना, विक्रम वर्मा, अरविन्द तिवारी, गणेश पांडे, अयोध्या देशलहरा, मनोज तिवारी, श्री कांत शुक्ला, ममता अवस्थी, एल एन बिस्वा, मनीष सोनी, रमेश शर्मा, मनोज ठाकरे , सनत देवांगन, जोगेस्वर साहू, सुचिता राजहंस, दीपाली दाभोलकर, अनुपमा शुक्ला, प्रमिला दुबे, मंजू दास, मानसी पांडे, आरती पांडे, मनीसा चौकसे, नमिता साहू, संजू साहू, सुषमा जैन, सहित अन्य महत्वपूर्ण सदस्य भी शामिल रहे।