INDORE. चंद्रग्रहण को लेकर तमाम तरह की नकारात्मक बातें कही जाती हैं। लेकिन चंद्रग्रहण कुछ राशियों के जातकों के लिए लाभ देने वाला भी होता है। आज पड़ने वाला चंद्रग्रहण भी चार राशियों के लिए शुभ साबित होगा। ये राशियां हैं मेष, कन्या, धनु और मीन। चंद्रग्रहण में इन राशि के जातकों के सभी काम बनेंगे और उन्हें शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है।
इंदौर के ज्योतिषाचार्य पं. गिरीश व्यास के अनुसार आज यानी 28 अक्टूबर को पड़ने वाला चन्द्र ग्रहण का सूतक शाम 04 बजकर 5 मिनिट से प्रारंभ हो जाएगा। जबकि ग्रहण का प्रारंभ रात्रि 01 बजकर 6 मिनट से रात्रि 02 बजकर 22 मिनिट तक रहेगा। इसमे सूतक काल के पूर्ण नियम हमें स्वीकार करने हैं। गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल में बाहर नहीं निकलना है तथा धारदार वस्तुओं का उपयोग नहीं करना है। 18 वर्ष के बाद शरद पूर्णिमा के दिन यह ग्रहण पड़ रहा है। इसमें शरद पूर्णिमा के दिन रात्रि में खीर चंद्रमा की रोशनी में रखने का विधान है।
इसे आप नियमानुसार रख सकते हैं क्योंकि दूध से बनी वस्तुओ में ग्रहण के सूतक का दोष नही लगता है। परंतु ग्रहण काल में खीर को ढाक देवे तथा 02 बजकर 25 मिनिट पर खीर पर से ढक्कन हटा देवे तथा प्रत्येक वर्षानुसार खीर का प्रसाद दूसरे दिन लेना श्रेयस्कर है। ग्रहण काल में जप ध्यान, भजन,नाम संकीर्तन करना अच्छा माना जाता है तथा शास्त्रों के अनुसार एक मंत्र का सौ गुना लाभ प्राप्त होता है।
मेष – मेष राशि के जातकों के लिए यह चंद्र ग्रहण काफी सफलता दायक साबित होगा एवं अपनी पुरानी समस्याओं के निदान के लिए भी हर संभव प्रयास सफल होंगे। व्यापार व्यवसाय के स्थिति तथा करियर में भी आपको पॉजिटिविटी प्राप्त होगी। शनि महाराज की पूजा करना तथा ओम शनिश्चराय नमः का जाप करना आपके लिए लाभकारी रहेगा।
कन्या – कन्या राशि के जातकों के लिए आने वाला माह सफलता दायक होगा तथा हर संभव प्रयास सफल होंगे। किसी पुराने मित्र से मुलाकात भी आपको सफलता दिलाएगी तथा यह चंद्र ग्रहण आपको प्रत्येक मार्ग पर किसी अच्छे व्यक्ति से मुलाकात करवाएगा, जिससे आपको आर्थिक लाभ होगा तथा रुके हुए काम बनेंगे।
धनु – धनु राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण काफी लाभकारी साबित होगा तथा इन 15 दिनों में कोई बड़े फैसले ले सकते हैं तथा प्रॉपर्टी संबंधी लाभ मिलने के योग बनेंगे, जिसमें घर परिवार में खुशियां बनेगी तथा पुराने चल रहे विवाद शांत होंगे। कोर्ट कचहरी के मामलों में भी सफलता हासिल होगी एवं सूर्य पर चढ़ाया गया जल आपके लिए लाभकारी साबित होगा।
मीन – मीन राशि के जातकों का स्वभाव सकारात्मक रहेगा एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह ग्रहण आपके लिए लाभकारी होगा, पुरानी चल रही कोई लंबी बीमारी से मुक्ति पाने में समर्थ होंगे। अपने नजदीकी मित्रों को याद कर कोई बड़ा काम लेवें, सफलता हासिल होगी। नौकरी संबंधी मामलों में भी आपको लाभ मिलेंगे। किसी गरीब को 15 दिन तक एक समय भोजन कराना लाभकारी साबित होगा।