BILASPUR. विधानसभा चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन ने तेज कर है। कलेक्टर-एसपी दोनों ही चुनाव के लिए नियंत्रण कक्ष का जायजा लेने पहुंचे। ताकि चुनाव कार्य के दौरान किसी तरह की लापरवाही न हो। बता दें दो दिन पूर्व ही यहां पर कलेक्टर के पद पर अवनीश शरण ने पदग्रहण किया है।
इसके बाद से ही चुनाव से जुड़ी बातों को प्रमुखता देते हुए कार्य कर रहे है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। दोनों ने शनिवार को मतगणना स्थल पहुंचकर वहां का जायजा लिया। कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को ही स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां पर ही ईवीएम रखने और मतगणना का कार्य किया जाएगा।
दरअसल इससे पूर्व कलेक्टर को निर्वाचन कार्य में लापरवाही की बात कह कर निर्वाचन आयोग ने हटाया था। अब नए कलेक्टर के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही चुनाव से जुड़े कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। ताकि मतदान, मतगणना जैसे कार्य शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा सके।
21 अक्टूबर से होगा नामांकन
बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में मतदान होने है। ऐसे में इसके लिए नामांकन 21 अक्टूबर से शुरू होने है। मतदान 17 नवंबर को होना है। जिसके बाद परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे। यहीं वजह है कि जल्द से जल्द चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन पूरा करना चाहती है।
चुनाव में सभी नजर आ रहे सक्रिय
विधानसभा चुनाव के लिए न सिर्फ जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रत्याशी सक्रिय है, बल्कि आम जनता भी इसके लिए सक्रिय नजर आ रही है। चुनाव से जुड़ी बातों को जानने में भी रूची ले रहे है।