BHILAI. दुर्ग जिले में जहां एक ओर सीएम बघेल सहित कांग्रेस के पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। वही दूसरी ओर वैशाली नगर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन भी दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे।
दरअसल, रिकेश सेन द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर नामांकन फार्म लेने के बाद कई दिनों से कश्मकश चल रही थी और सभी को बी फॉर्म आने का इंतजार था। लेकिन आज भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया द्वारा बी फॉर्म जमा किया गया जिसके बाद यह बिलकुल साफ हो गया कि वैशाली नगर से रिकेश सेन का नाम वापस नही लिया जाएगा।
बी-फॉर्म इस बात को स्पष्ट करता है कि उम्मीदवार किसी राजनीतिक दल द्वारा खड़ा किया गया है और स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहा है। बी फॉर्म यह सुनिश्चित करता है कि उम्मीदवार को पार्टी का आरक्षित प्रतीक माना गया है।
बी फॉर्म के बाद भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन ने बागी प्रत्याशियों पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि फॉर्म के जमा होने के बाद इसे लेकर हल्ला उड़ाने वालो को अब सब समझ आ गया होगा। भारतीय जनता पार्टी की रीति–नीति के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है इसलिए वे बी फॉर्म को लेकर शहर में बेमतलब हल्ला कर रहे थे। आज से हम एक नई रणनीति और नए उत्साह के साथ मैदान में उतरेंगे।