BILASPUR.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए तारीख तय हो गई है। लोकतंत्र के इस महापर्व की तैयारी जिला प्रशासन भी जोर-शोर से कर रही है। जिसके लिए रविवार को शहर के कलेक्टर-एसपी दोनों ही साईकिल पर सवार हो स्वीप रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान अवश्य करने जागरूक किया।
बता दे, प्रदेश में मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा हैं। इसी के तहत स्वीप रैली के माध्यम से बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने स्वयं साईकिल चलाकर युवाओं का हौसला बढ़ाया। रैली का नेतृत्व करते हुए रिवर व्यू से रैली शुरू हुई। इस रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया।
मतदान का बताया महत्व
मतदान के विषय में कहा कि मतदान सिर्फ हमारा अधिकार नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अनिवार्य रूप से मतदान करना होगा। कलेक्टर ने कहा कि बिलासपुर जिले में मतदान का प्रतिशत राज्य में औसत से कम है। इसे बढ़ाने लिए लगातार स्वीप की गतिविधियां की जा रही है। इसके साथ ही इस दौरान नव मतदाताओं का सम्मान भी किया गया। ताकि युवाओं में मतदान के लिए उत्साह बना रहे। खुद मतदान करे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करे।
गोल्डन बुक में दर्ज स्वीप एक्टिविटी
जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के लिए आयोजित एक मेंहदी स्वीप और पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता के लिए सबसे बड़े वोटर अभियान के रूप में गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है।