BHILAI. छत्तीसगढ़ समेत पूरे देशभर में गरबा की धूम मची हुई है। भिलाई के अलग–अलग जगहों में भी गरबा का आयोजन किया जा रहा है। वही आदिशक्ति वेलफेयर एंड कल्चरल सोसायटी द्वारा भी नेहरू नगर काली बाड़ी दशहरा मैदान में गरबा का आयोजन करवाया जा रहा है।
सोसायटी अध्यक्ष रानी भुनेश्वरी ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी आयोजन को लेकर जोरदार तैयारी की गई है। इस तीन दिवसीय गरबा आयोजन में हर एक दिन अलग–अलग थीम भी रखा गया है। माता रानी की कृपा से पिछले साल आयोजित किए गए गरबा कार्यक्रम में लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स रहा जिसे देखते हुए इस साल सीजन 2 आयोजित किया गया है। 20, 21 और 22 अक्टूबर तीन दिन के इस गरबा आयोजन में हर कोई हिस्सा ले सकता है।
वही सोसायटी महासचिव शाहिदा परवीन ने बताया कि यह प्रोग्राम बहुत भव्य होने जा रहा है। यह पूरे नेहरू नगर में होने वाले सबसे बड़े गरबा आयोजन में से एक है। पिछले साल सीजन–1 था और लोगों के उत्साह और प्यार को देखते हुए सीजन–2 की तैयारी की गई है।