DURG. दुर्ग के भिलाई शहर में सड़क की चौड़ाई एवं सड़क का मरम्मत किया जा रहा है। इसके चलते ट्रैफिक स्लो चल रहा है जिससे जाम की स्थिति बन जा रही है। ऐसे में आपको यहां घंटों इंतजार कारणा पड़ सकता है। बता दें वर्तमान में डबरा पारा चौक में ओवर ब्रिज निर्माण, के साथ-साथ सड़क की चौड़ाई एवं सड़क का मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते ट्रैफिक स्लो चल रही है और यहां जाम की स्थिति निर्मित हो रही। ऐसे में यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है की वे सभी डायवर्ट रोड का इस्तेमाल करें।
जाम से बचने के लिए इन मार्गों का करें उपयोग
–ट्रैफिक एडवाइजरी ने भिलाई ,दुर्ग से रायपुर जाने वाले दो पहिया ,चार पहिया वाहन चालकों से अपील कि है की वे उतई – फुन्डा – मोतीपुर – अमलेश्वर मार्ग का प्रयोग करे।
–इसी प्रकार रायपुर से आने वाले दो पहिया ,चार पहिया वाहन चालक अमलेश्वर- मोतीपुर – उतई मार्ग का प्रयोग करे।
–वहीं एयरपोर्ट/आवश्यक कार्य से रायपुर जाने वाले वाहन चालक समय से पहले निकले।
–साथ ही दिशा निर्देश व्ही दिया है कि एक-लेन में चले ओवर टेक करने का प्रयास ना करे। कोई भी वाहन चालक विपरीत दिशा से वाहन चालन ना करे। उक्त मार्ग में वाहन खड़ा ना करे।