BHILAI. भिलाई नगर के श्रीमंत झा ने कजाकिस्तान में हो रहे वर्ल्ड पैरा आर्म-रेसलिंग चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम देश-दुनिया में रौशन कर दिखाया है। यह जीत हासिल करने के बाद श्रीमंत ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और जिंदल स्टीप के चेयरमैन नवीन जिंदल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
आपको बता दें, श्रीमंत ने कजाकिस्तान की निकिता चेबाकोव, जॉर्जिया की रति अराबुली को हराकर यह मेडल जीता है और इस जीत को चंद्रयान-3 के वैज्ञानिकों को समर्पित किया है।
कजाकिस्तान में 24 अगस्त से 2 सितंबर के बीच यह आयोजित किया गया है.
जीत का श्रेय दिया इन्हें
श्रीमंत ने पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन इंडिया की अध्यक्ष प्रीति झंगियानी, महासचिव लक्ष्मण सिंह भंडारी और चेयरमैन सुरेश बेब को धन्यवाद दिया है। उसका कहना है कि मेरे कोच, फिटनेस कोच ऋषभ जैन और राजू साहू ने दो महीने पहले छत्तीसगढ़ में जो काम किया उसकी बदौलत आज यह पदक मैं जीत पाया हूं। आगे उसने कहा कि तीन साल के टूर्नामेंट के बाद यह विश्व चैंपियनशिप में मेरी पहली जीत है इसलिए यह बहुत खास है।
वर्ल्ड नंबर 3 और एशिया नंबर 1 पैरा आर्म रेसलर बने श्रीमंत
श्रीमंत ने कहा कि यह केवल कड़ी मेहनत का नतीजा है। आगे अब मैं आगामी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट पर ध्यान दूंगा। जन्म से दिव्यांग होने के बावजूद अपने देश के लिए पदक जीतना मेरे लिए गर्व की बात है। आपको बता दें , इस जीत के बाद श्रीमंत अब वर्ल्ड नंबर 3 और एशिया नंबर 1 पैरा-आर्म रेसलर बन चुके है।