RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में विपक्षी दल एक दूसरी ही टांग खीचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसके अलावा आरोप प्रत्यारोप भी पार्टयों द्वारा बड़े जोर शोर से चल रहा है।
इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे का भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में अगर कुछ चीज नजर आई है तो वह है सिर्फ लाल आतंक।
बता दे बीजेपी ने कल यानी 12 सितंबर से परिवर्तन यात्रा का ऐलान किया है इस यात्रा की शुरुआत दंतेवाड़ा मां दंतेश्वरी के पावन धाम से होगी। चुकी दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है।
इसलिए यात्रा की सुरक्षा को लेकर पार्टी की चिंता बढ़ गई है। वहीं इस पर मंत्री चौबे का कहना है कि भाजपा के परिवर्तन यात्रा से कुछ नहीं होने वाला है बस्तर में 15 साल के कार्यकाल में सिर्फ लाल आतंक दिखा है।
ज्ञात हो कि भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल पहले से ही परिवर्तन यात्रा को लेकर नक्सली हमले जैसी वारदातों को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं। वहीं इसकी सुरक्षा को लेकर सरकार और विपक्ष में काफी बयान बाजियां चल रही है।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री अमरजीत भगत भी यह कह चुके हैं कि उन्होंने हमारे साथ क्या किया इससे छत्तीसगढ़ की जानता भली भांति परिचित है। लेकिन प्रदेश सरकार उन्हें आश्वासन देती है कि उनपर कोई आंच नहीं आएगी। आगे कहा कि उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी हमारी है और हम उन्हें सुरक्षा की गारंटी देते हैं।