BHILAI. छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में प्रदेश में नेताओं का दौरा लगा हुआ है। इसी कड़ी में गुरुवार को राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर है। वह गुरुवार को भिलाई जयंती स्टेडियम पर महिला समृद्धि सम्मेलन में आम सभा को सम्बोधित करेगी। इसके लिए यातायात पुलिस दुर्ग ने निम्नानुसार पार्किग प्लान तैयार किया है। इसमें अलग-अलग दिशाओं से आने वाले आम जनता के वाहनों के लिए रूट चार्ट निम्नानुसार जारी किए है।
इन मार्गों का करें प्रयोग
01. कवर्धा, बेमेतरा, धमधा की ओर से आने वाले वाहन चालक धमधा नाका-ग्रीन चौक-राजेन्द्र प्रसाद चौक-मालवीय नगर चौक-वाय शेप ओवर ब्रिज-32 बंगला-सेक्टर 09 चौक-सेक्टर 08 चौक होते हुए बीएसपी स्कूल मैदान सेक्टर 07 में बस पार्किंग एवं दशहरा मैदान सेक्टर 07 में कार पार्किंग करेंगें।
02. राजनांदगांव, बालोद की ओर से आने वाले वाहन चालक पुलगांव चौक-बोरसी चौक-जेल तिराहा-ठगडा बांध ओवर ब्रिज-एमडी चौक होते हुए पंथी चौक के बाजू मैदान सेक्टर 10 ग्राउण्ड में बस एवं रूआबांधा सप्ताहिक मार्केट के सामने कार पार्किंग करेंगें।
03. रायपुर, अहिवारा, कुम्हारी, भिलाई-03 की ओर से आने वाले वाहन चालक पॉवर हाऊस-मुर्गा चौक-बीएसएनल चौक-पाण्डेय चौक होते हुए सेक्टर 02 भिलाई विद्यालय ग्राउण्ड में एवं सेक्टर 06 पुलिस ग्राउण्ड में बस तथा सिविक सेंटर मार्केट पार्किंग स्थल में कार पार्क करेंगे।
04. धमतरी, अभनपुर, पाटन, उतई की ओर से आने वाले बस चालक रिसाली दशहरा मैदान एवं कार चालक डी.पी.एस. स्कूल के सामने पार्किंग करेंगे।
05. नेहरू नगर की ओर से आने वाले वाहन चालक सेक्टर 07 मार्केट के सामने एवं पानी टंकी मैदान में अपने वाहन पार्क करेंगे।
06. व्हीव्हीआईपी पास वाहन चालक बेरोजगार तिराहा(परिवार चौक) से बैक परिसर पार्किग में वाहन खडा करेगें।
07. व्हीआईपी पास एवं मीडिया वाहन चालक जंयती स्टेडियम कटिंग फारेस्ट एवेन्यू मार्ग से स्टेडियम के पीछे वाहन पार्क करेगें।
इन मार्गों पर भारी वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित
उक्त कार्यक्रम में लाखो में लोग शामिल होने वाले है। इसे देखते हुए निम्न मार्गो पर भारी वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगाः-
– खुर्सीपार-पावर हाउस से सेक्टर की ओर
– उतई से मरोदा सेक्टर की ओर
– पुलगांव चौक से बोरसी, जेल तिराहा की ओर
– पुलगांव चौक से दुर्ग शहर की ओर
– धमधा नाका से व्हाय सेप ओरव ब्रिज की ओर
– नेहरू नगर से सेक्टर की ओर
इसके अलावा आम नागरिक सेंट्रल एवेन्यू मार्ग का प्रयोग करने वाले जाम से बचने के लिए गैरज एवम फॉरेस्ट एवेन्यु मार्ग का प्रयोग करें।