JANJGIR. जांजगीर-चाम्पा के अमोदा गांव में देशी शराब पीने से 02 लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक पुरुष और एक महिला शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा से एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने शराब की बोतल व गिलास को सैम्पल के तौर पर जब्त कर लिया है। वही पुलिस देशी शराब बेचने वालो से भी पूछताछ कर रही है।
दरअसल, हनुमंता गांव निवासी किरन प्रधान राखी मनाने के लिए अमोदा गांव अपने ससुराल आया हुआ था। ससुराल में उसने पड़ोसी महिला ललिता सूर्यवंशी के साथ देशी शराब पी जिसके बस दोनों की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों द्वारा तत्काल उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी नवागढ़ से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वही घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।