INDORE. चंद्रमा मकर राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 15:18 बजे से 16:48 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 26 सितंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे है आपके तारे सितारे………
मेष – मेष राशि के जातक प्रभावशाली व्यक्तियों से मुलाकात होगी। आज जीवन में कुछ नयापन महसूस होगा एवं अंदर के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिससे बेहतरीन काम करने में सफल होंगे। ओम नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 7
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को किसी अनुभवी व्यक्ति का सहयोग मिलेगा तथा उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। अपने व्यापार व्यवसाय के प्रति ध्यान केंद्रित रखें एवं पारिवारिक सुख सुविधाओं का ध्यान रखें उचित रहेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 8
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को फाइनेंस संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहिए, प्रापर्टी व्यवसाय को लेकर ध्यान रखना चाहिए। अपने पूरे मनोयोग तथा परिश्रम से किसी परिस्थिति को अपने पर आकर्षित कर सकते हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 9
कर्क – कर्क राशि के जातकों को बेहतरीन परिस्थितियां प्राप्त करने के लिए अथक परिश्रम करना पड़ेगा तथा घर परिवार की सुख सुविधाओं का भी ध्यान रखना पड़ेगा। प्रॉपर्टी संबंधी व्यापार को लेकर थोड़ा ध्यान देवें एवं अपने सगे संबंधियों से तालमेल बनाकर रखना उचित रहेगा। विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग एवं शुभांक 1
सिंह – सिंह राशि के जातकों को आज का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण होने वाला है, जिसमें आपकी उन्नति होगी एवं सही मार्गदर्शन प्राप्त होगा तथा रुके हुए काम बनेंगे एवं मकान प्रॉपर्टी के लिए अच्छे ऑप्शंस मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 3
कन्या – कन्या राशि के जातक अपने नियमों पर चलेंगे तथा अपनी संतान को सिद्धांतों के प्रति समझ उत्पन्न कराएंगे। किसी ग्रामीण क्षेत्र की यात्रा हो सकती है, जहां आपको भूमि संबंधी लाभ मिलने के योग हैं। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 2
तुला – तुला राशि के जातकों को आज थोड़ा समय स्वयं को देना चाहिए तथा बन सवरकर कम निकलना चाहिए उचित रहेगा। मनोभाव की पूर्ति के लिए किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं एवं प्राकृतिक स्थल का अनुभव भी कर सकते हैं। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 5
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक शरीर का थोड़ा ध्यान रखें तथा उचित आराम लेवे, इससे सकारात्मक विचार उत्पन्न हो सकेंगे। खानपान का थोड़ा परहेज रखें तथा स्वयं पर विश्वास रखें। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 4
धनु – धनु राशि के जातकों में थोड़ा परिवर्तन आ सकता है एवं बहकी बहकी बातें कर सकते हैं। किसी से वाद-विवाद ना करें तथा कोर्ट कचहरी के मामलों में थोड़ा शांत रहें, अच्छे रिजल्ट के सामने आने के योग रहेंगे। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभ अंक 6
मकर – मकर राशि के जातकों को भाग्य की थोड़ी चिंता रखनी चाहिए तथा अपने संतान के प्रति प्रेम भाव बढ़ाना चाहिए उचित रहेगा। संतान की उपलब्धि को लेकर थोड़ी चिंता रखेंगे एवं अच्छी शिक्षा का चयन करेंगे। ॐ विष्णवे नमः का जप करेंगे।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 7
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को व्यापार व्यवसाय की अच्छी प्लानिंग बनानी चाहिए, जो फलदायक बने। लंबे समय से अटका हुआ काम हो सकता है तथा व्यवस्थित दिन व्यतीत हो सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभांक 4।
मीन – मीन राशि के जातकों को सामाजिक गतिविधियों में उन्नति प्राप्त होगी एवं कोई पुरानी इच्छा पूरी होने के योग हैं। आज शासकीय कामकाज में वृद्धि होने के भी योग बनेंगे, जिससे घर परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 4