INDORE. चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 15:23 बजे से 16:53 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 19 सितंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे है आपके तारे सितारे………
मेष – मेष राशि के जातकों को अपने निजी कार्यों में ध्यान देना चाहिए तथा जरूरी विषय कार्य ही करना चाहिए। व्यवसाय की स्थिति अच्छी बनी रहेगी । ॐ माधवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 1
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को व्यापार व्यवसाय की स्थिति सुधारने के लिए आर्थिक सहायता लेनी चाहिए तथा किसी प्रकार का कर्ज भी ले सकते हैं। वर्तमान स्थिति थोड़ी विकट हो सकती है, परंतु धैर्य से किया गया कार्य सफलता को हासिल कर आएगा। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग मेहंदी एवं शुभ अंक 4
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को प्रॉपर्टी के मामले में थोड़ा धीरे रखना चाहिए तथा अच्छे ऑप्शन की तलाश करनी चाहिए उचित रहेगा। जल्दबाजी में किया गया कार्य कोई आपको नुकसान पहुंचा सकता है। ॐ हनुमते नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 1
कर्क – कर्क राशि के जातकों को अपने द्वारा लिया गया कर्ज तुरंत चुका देना चाहिए उचित रहेगा। किसी प्रकार के वाद विवाद में नहीं फंसना चाहिए तथा पुराने मित्र से भेंट करनी चाहिए अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग स्किन शुभ अंक 2
सिंह – सिंह राशि का जातकों को नौकरी संबंधी कार्य में लगना चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा कंपनीयों में मेल करना चाहिए उचित रहेगा। इलेक्ट्रिक संबंधी कोई परेशानी आ सकती है। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग बेगनी एवं शुभांक 1
कन्या – कन्या राशि के जातकों का वर्तमान समय अच्छा है तथा आज का दिन भी शुभ बीतेगा। रोजगार के कार्य संपन्न हो जाएंगे। जरूरी काम भी संपन्न होंगे। पुरानी आ रही समस्याओं का निदान मिलेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग कला एवं शुभ अंक 3
तुला – तुला राशि के जातकों को अपनी स्वयं का ध्यान रखना चाहिए तथा स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। बाहर जाएं तो खान-पान का विशेष तौर पर ध्यान रखें अन्यथा कोई पेट संबंधी बीमारी हो सकती है। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 3
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों का समय अनुकूल है इसलिए बड़े व्यापार में निवेश कर सकते हैं तथा प्रॉपर्टी संबंधी कार्य भी संपन्न कर सकते हैं। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें तथा परिवार में समय दे में उचित रहेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 9
धनु – धनु राशि के जातकों को आज स्वयं के द्वारा अधिक मेहनत हो सकती है तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है। भरपूर कार्य करें तथा सकारात्मक विचार करें अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे तथा मित्रों का भी सहयोग लेंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 8
मकर – मकर राशि के जातकों को कोई भी कार्य किसी के भरोसे नहीं करना चाहिए स्वयं ही उस कार्य को करें एवं अपनी योग्यता के अनुसार काम लेवें उचित रहेगा। परिवार में माता-पिता की सहायता करें तथा उनसे मार्गदर्शन लेवे अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। ॐ हनुमते नमः का जाप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 5
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों के दिन की शुरुआत अच्छी होगी तथा आ रही परेशानियां दूर होगी। आर्थिक स्थिति को लेकर चल रही परिस्थितियों आपके अधिकारों में आएगी तथा आज आप बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए भी अग्रसर होंगे। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 7
मीन – मीन राशि के जातकों को अपने प्रयास करते रहना चाहिए तथा पुराने प्रयासों में भी अध्ययन करना चाहिए उचित रहेगा। अपने लिए किसी जीवन साथी की तलाश कर सकते हैं एवं कहीं बाहर जा सकते हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 4