INDORE. चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:18 बजे से 10:50 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 16 सितंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को अपने करीब रिश्तेदारों से दोस्ती रखनी चाहिए तथा मांगलिक आयोजनों में जाना चाहिए अच्छा रिजल्ट सामने आएंगे। आर्थिक मामलों में कहीं से सहायता प्राप्त हो सकती है। ओम नारायण नमः का जाप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 9
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात होगी जो आपके व्यापार व्यवसाय में ध्यान देगा एवं उसे कार्य में इन्वेस्टमेंट भी कर सकता है जिससे आपकी आई ही हुई विविधताएं दूर होगी तथा आपके कार्य संपन्न सही प्रकार से होंगे। दुर्गा चालीसा पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 1
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को घर परिवार में नहीं ध्यान देना चाहिए तथा पत्नी शिक्षा संबंध बनाने चाहिए तो उचित रहेगा अन्यथा कोई तलाक संबंधी कार्य हो सकते हैं। कोर्ट कचहरी के मामलों में कोई भी रिजल्ट आपके पक्ष में नहीं आएगा इसलिए आज शांत रहें। ओम माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 3
कर्क – कर्क राशि के जातकों को अपने निजी काम में दूसरे व्यक्ति के दखलंदाजी नहीं करनानी चाहिए एवं अपने महत्वपूर्ण पक्ष को सामने उजागर नहीं करना चाहिए उचित रहेगा। ओम नारायण आए नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 6
सिंह – सिंह राशि के जातकों को किसी भी अभिमानी व्यक्ति से चर्चा नहीं करनी चाहिए तथा संकीर्ण व्यक्तियों से दूर रहना चाहिए उचित रहेगा। आज व्यापार व्यवसाय में कुछ लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभांक 2
कन्या – कन्या राशि के जातकों को किसी बड़े इन्वेस्टमेंट से लाभ हो सकते हैं तथा किसी पुराने मित्र से भी आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकती है। राजनीतिक मामलों से दूरी बनाएं उचित रहेगा। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 7
तुला – तुला राशि के जातक स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए कहीं बाहर जा सकते हैं। व्यापार व्यवसाय की अच्छी रहेगी एवं बड़े लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पुराने मित्रों से मुलाकात भी आपके लिए लाभकारी रहेगा। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करे।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 3
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को राजनीतिक मामलों में अधिक परिश्रम करना चाहिए तथा किसी बड़े अधिकारी से स्वयं मुलाकात करनी चाहिए उचित रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर धन खर्च करना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा। ओम नारायण नमः का जप करें ।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 3
धनु – धंतु राशि के जातकों का आज का समय अनुकूल रहेगा, जिससे हर काम में आपका मन भी लगेगा एवं भविष्य की योजनाएं अच्छी बनेगी। किसी पुराने साथी से मुलाकात आपके जीवन में नए रंग भरेगी तथा अनेकों योजनाएं सामने प्रस्तुत करेगी। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 5
मकर – मकर राशि के जातकों को स्वयं का ध्यान रखना चाहिए एवं किसी प्रकार के बड़े इन्वेस्टमेंट्स से दूरी बनानी चाहिए। किसी प्रकार का प्रलोभन आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है सावधान रहे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 8
कुंभ – कुंभ राशि के जातक स्वास्थ्य का ध्यान रखें एवं खानपान का विशेष रूप से ध्यान रखें अन्यथा नुकसान होने के योग बनेंगे। घर परिवार में किसी की सहायतार्थ आप आगे आ सकते हैं एवं परिवार के लिए लंबी दूरी की यात्रा भी कर सकते हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 6
मीन – मीन राशि के जातकों का वर्तमान समय अच्छा चल रहा है,। जिससे बड़े प्रोजेक्ट तथा बड़े जगह इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं पूर्ण ग्राम प्रॉपर्टी के मामले में लाभ प्राप्त होगा तथा वर्तमान समय अच्छा बीतेगा। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 2