INDORE. चंद्रमा कर्क राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:28 बजे से 14:17 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 12 सितंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को सेहत के प्रति सजग होना चाहिए तथा बाहर खानपान से बचना चाहिए उचित रहेगा। लंबी दूरी की यात्राओं से बचें अनजान व्यक्ति से दूरी बनाएं तो अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग कला एवं शुभ अंक 6
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अपनी मेहनत का फल मिलेगा तथा योग्यता के आधार पर आपको बड़ी पोस्ट मिल सकती है। शासकीय कामकाज में आ रही रुकावटें शांत होगी तथा गवर्नमेंट जॉब से संबंधित आपको लाभ मिलेंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 7
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को अपनी यात्राओं में सावधानी बरतनी चाहिए तथा आर्थिक स्थिति के आधार पर ही कोई प्रोजेक्ट हाथ में लेना चाहिए उचित रहेगा। बड़े इन्वेस्टमेंट करने के पूर्व स्वच्छ विचार करने से उचित रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 1
कर्क – कर्क राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा बड़े निवेश करने में आगे आएंगे। सोच विचार कर किया गया निर्णय सफल होगा तथा दिया गया धन पुनः मिलने से रुके हुए काम बनेंगे। ओम हनुमते नमः का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 3
सिंह – सिंह राशि के जातकों को आपकी शुभ सुविधाओं का ध्यान रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए तथा प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए उचित रहेगा। प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर अच्छा रिजल्ट आपके सामने आ सकते हैं सावधान रहें। ओम नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग गोल्डन एवं शुभांक 1
कन्या – कन्या राशि के जातकों को आज समय अनुकूल होने से युवा वर्ग को खासा लाभ मिलने वाले हैं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभ मिलेगा। अपने निजी कार्य पूर्ण होने से भी मन प्रसन्न रहेगा एवं घर का माहौल ठीक बनेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभांक 4
तुला – तुला राशि के जातकों का समय आज अनुकूल है तथा मंगल आपका साथ देगा, जिससे स्पोर्ट्स की लाइन आपके लिए ठीक रहेगी तथा खेलकूद में आपका नाम होगा। आर्थिक मामलों में आपको सहायता मिल सकती है। शिव चालीसा का पाठ करें। शुभ रंग नीला एवं शुभांक 9
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को परिवार के साथ अधिक समय बिताना पड़ सकता है एवं निजी कार्यों में लगना पड़ सकता है। किस मांगलिक आयोजनों में जाना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा एवं महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न करेगा। ओम् गोविन्दाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 8
धनु – धनु राशि के जातकों को किसी पुराने मित्र से मेल मिलाप हो सकता है तथा पुरानी आ रही समस्याओं का निदान हो सकता है। स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिलने से मन प्रसन्न रहेगा तथा आ रहे खर्चों में कमी आएगी। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 2
मकर – मकर राशि के जातक बड़े प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट कर सकते हैं एवं किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं। जमीन के विवादों का निर्णय आज हो सकता है तथा अपने पक्ष में रिजल्ट आने के योग रहेंगे। ओम माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 2
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों का आज भाग्योदय होने वाला है तथा आज कुछ नया करने का उत्साह बनेगा एवं घर में किसी प्रकार के वहां की खरीदी बिक्री हो सकती है। आर्थिक मामलों में आपको कहीं से सहायता मिलेगी। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें। शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 5
मीन – मीन राशि के जातकों को आज थोड़ी कड़ी मेहनत करना पड़ सकती है एवं लंबी दूरी की यात्राएं भी करना पड़ेगी। हड्डी संबंधी कोई परेशानी आपको आ सकती है, जिससे आज चलने में असमर्थ हो सकते हैं सावधान रहें। ॐ नमः शिवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभांक 8