BHILAI. भिलाई नगर के कई क्षेत्रों में इन दिनों पाइप लाइन मरम्मत का काम चल रहा है। टूटी हुई पाइप लाइन को बनाने व दुबारा जोड़ने की वजह से जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है। पाइप को सुधारने व जल व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सड़कों में गड्ढे खोदे जा रहे है जिससे आने-जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, 66 एमएलडी फ़िल्टर प्लांट से जाने वाली पाइप लाइन वाल्व में खराबी आ गई थी जिसकी वजह से निगम द्वारा मेंटेनन्स का काम करवाया जा रहा है। इसके चलते शनिवार को भी कई क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रही।
इसके अलावा अवंति बाई चौक से मॉल जाने वाले रास्ते में भी पाइप लाइन मरम्मत का काम चल रहा है। इस रास्ते में ऐसे गड्ढे खोदे गए है कि एक तरफ का पूरा रास्ता ही पूर्ण रूप से बंद करना पड़ रहा है। दिन में तो इसे खोल दिया जाता है और आने-जाने वाले लोग गड्ढे के किनारे से होते हुए रास्ता पार कर लेते है। लेकिन शाम होते ही सड़क दुर्घटना से बचने के लिए इस रास्ते को बंद कर दिया जाता है। ऐसे में सड़क पर भारी ट्रैफिक की स्तिथि बन जाती है।
रास्ता आगे से बंद होने की वजह से प्रशासन द्वारा वहां शाम को बैरिकेड लगा दिए जाते हैं पर ये बैरिकेड सड़क मोड़ से इतने आगे लगे है कि बहुत आगे जाने के बाद ही लोगों को दिख पाते है। ऐसे में आधे रास्ते से दोबारा गाडी मोड़ने और वापस चौक की ओर आने पर अवंति बाई चौक में भारी ट्रैफिक हो जाता है। चारों तरफ से आने वाली गाड़ियां बीच रास्ते में आकर रुक जाती है।
प्रशासन ने पाइप लाइन मरम्मत के नाम पर गड्ढे तो खोद दिए है लेकिन इससे होने वाले ट्रैफिक के बारे में न ही सोचा गया और न ही कोई व्यवस्था की गई। बैरिकेड लगा देने से शहर के सबसे व्यस्थ रास्ते में ट्रैफिक होगा यह जान कर भी सिग्नल पर यातायात पुलिस की व्यवस्था नहीं की गई है। अब देखना यह होगा कि यह ट्रैफिक और लोगों की परेशानी कब प्रशासन की नजर में आएगा और कब इसे लेकर कोई व्यवस्था की जाएगी।
इस संबंध में टीआई पीडी चंद्रा का कहना है कि बारिश के चलते हाईवे में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हमारी टीम लगातार वहां तैनात रहती है। भिलाई डबरापारा में भी आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होते रहती है। कही न कही बल की कमी होने की वजह से ऐसी स्तिथि बन रही है कि हाईवे के अलावा शहर के बीच भारी ट्रैफिक हो रहा है।