RAIPUR. सर्व विभागीय संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। कर्मचारियों द्वारा कांग्रेस पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए बाजे गाजे के साथ वादों की बारात निकाली गई।
इस दौरान कर्मचारी डांस करते हुए नजर आए और कांग्रेस सरकार से वादा पूरा करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस वादों की बारात के जरिए हम नियमितीकरण की दुल्हन लेकर रहेंगे। कर्मचारियों ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने वादा किया था वो अब तक पूरा नहीं किया इसलिए हम कुंवारे रह गए हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश के 45 हजार संविदा कर्मचारियों ने 23 और 24 सितंबर को दो दिवसीय आंदोलन किया। इससे पहले भी वे नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन किया जा चुका है। प्रदर्शनकारियों को 15 अगस्त को मांग पूरा करने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद आंदोलन खत्म हो हो गया था।
नियमितीकरण की मांग कर रहे छत्तीसगढ़ के 45 संविदा कर्मचारी एक बार फिर सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को तैयार हैं। इनकी मांग है कि सरकार द्वारा 2018 के घोषणापत्र में किया वादा पूरा किया जाए और संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
कर्मचारियों ने 24 सितंबर को नवा रायपुर में बारात निकाली। धरना स्थल को मंडप की तरह सजाया गया। दूल्हा और बाराती बने कर्मचारियों ने साफा पहना। साथ ही शादी की रश्म में काम आने वाले सभी चीजें भी रखी है।
इसके लिए शादी के कार्ड्स भी छपवाए गए थे। इनका कहना है कि उनकी दुल्हन (नियमितिकरण) सीएम के पास कैद है, उसे पाने के लिए वे बारात( प्रदर्शन )निकाल रहे हैं।