JAGDALPUR. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी चुनाव से पहले ही अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। इस सिलसिले में बस्तर में पहली बार दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान बस्तर पहुंचे। भारी बारिश के बीच भी उनकी आमसभा में भीड़ बनी रही। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपनी 10 गारंटी में बस्तर के आदिवासियों के लिए पेसा कानून को लागू करने की बात कही है।
बस्तर में पहली बार आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मन की सभा हुई। इस सभा में 50000 के करीब कार्यकर्ता और ग्रामीणों के बीच भारतीय जनता पार्टी पर दोनों ही मुख्यमंत्री जमकर गरजे। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब मॉडल देख सकते हैं जहां पर युवाओं को रोजगार, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने और कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर की गई है।
वहीं अरविंद केजरीवाल ने कश्मीर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी बात शुरू की और वह भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन की बजाय वन एजुकेशन वन स्वास्थ्य होना चाहिए। गरीब आदमी को अमीर आदमी के समान स्वास्थ्य सुविधाएं और एजुकेशन हासिल करने का हक है। उन्होंने कहा कि हम वन नेशन वन इलेक्शन का बहिष्कार करते हैं क्योंकि इससे नेता 5 साल में सिर्फ एक बार ही आम जनता के बीच पहुंचेंगे।
केजरीवाल की सभा में भारी बारिश के बीच भी लोग मैदान पर जमा रहे,आम आदमी की यह अब तक की सबसे बड़ी सभाओं में से एक है। स्थानीय लोगों ने भी अरविंद केजरीवाल की गारंटी पर बातचीत की। अरविंद केजरीवाल ने अपनी 10वीं गारंटी पूरी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में यदि उनकी सरकार बनती है तो वह आदिवासी क्षेत्रों में पंचायत को सशक्त करने के साथ ही अनिवार्य तौर पर पैसा कानून लागू करेंगे। जो पिछली सरकार ने नहीं किया उन्होंने कहा कि हम ग्रामीणों को जनता को जो वायदे करते हैं उन्हें पूरा भी करते हैं और हमारी सरकार का खजाना खाली नहीं होता। दिल्ली और पंजाब की सरकार है, फायदे में चल रही हैं।
90 सीटों में आम आदमी पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
गौरतलब है कि इस बार छत्तीसगढ़ में 90 की 90 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान पर उतरने जा रही है। इसके लिए पहली सूची आम आदमी पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ में जारी भी कर दी गई है। इसके बाद की आने वाली सूची पर इस बात की आशंका है कि इंडिया गठबंधन में शामिल होने से इन सीटों पर कोई बदलाव भी हो सकता है।